बीते 20 दिनों से पंचकूला में गैर जरूरी दुकानें बंद हैं। कमाई न होने से घर का गुजारा निकालना मुश्किल हो रही हैं। ऐसे में पंचकूला के कस्टमर्स मोहाली व जीरकपुर में जाकर शॉपिंग कर रहे हैं। अपने कामकाज को ठप्प देखकर पंचकूला के दुकानदारों में मायूसी छाई है। खासतौर पर मध्यम व छोटे दुकानदारों की स्थिति काफी खराब है।
व्यापारियों का मानना है कि पंचकूला प्रशासन गैर जरूरी दुकानों को खोलने का फैसला करें। उनकी एकजुट मांग थी कि प्रशासन चाहे तो दुकानदार को ऑड-ईवन पर दुकानें खुलवा सकता है या प्रशासन दिन में छह घंटे के लिए सुबह 10 बजे से दोपहर 4 बजे तक दुकानें खोलने की इजाजत दे। जिसे लेकर पंचकूला के व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता और पंचकूला के डिप्टी कमिश्नर से मिलकर ज्ञापन दिया गया है। जिसमे उन्होंने लिखा कि :-
प्रतिनिधि मंडल में बीबी सिंगल, भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रधान रोहित सेन, रमेश राणा, सिटी मेडिकोज से संजीव कुमार, ज्वैलर्स एसोसिएशन प्रधान व सेक्टर सात मार्केट एसोसिएशन के चेयरमैन दीप कृष्ण चौहान शामिल रहे। दुकानदार हरीश जिंदल, नरेश मंगला, तरसेम गुप्ता, संदीप गुप्ता, अनिल गर्ग, सतीश सेठी, उज्जवल गोयल, विनोद आदि ने भी मांग की। प्रतिनिधि मंडल ने आशा जताई है जो ज्ञापन दिया गया है, उस पर अनुकूल फ़ैसला बाजार के हक़ में आएगा।