कोरोना महामारी के बीच ब्लैक फंगस की दस्तक से मुश्किलें बढ़ गई हैं। पंजाब और हरियाणा के बाद चंडीगढ़ प्रशासन ने भी कोरोना पॉजिटिव मरीजों को इलाज के दौरान होने वाली ब्लैक फंगस यानी म्यूकॉर्माइकोसिस रोग को महामारी की कैटेगरी में शामिल कर दिया है।
चंडीगढ़ के लिए राहत की खबर यह है कि अब रोजाना कोरोना के मामले कम होते जा रहे हैं। लेकिन दूसरी ओर चिंता का विषय बनता जा रहा है कि अब सिटी के अस्पतालों में ब्लैक फंगस के मरीजों की तदाद बढ़ रही हैं। वहीं वीरवार को ब्लैक फंगस के कुल 23 मरीज भर्ती हुए थे जिनमें पीजीआई में 16 और जीएमसीएच-32 में 7 नए मरीजों का रिकार्ड दर्ज है।
आपको बता दें कि इससे पहले जनवरी से अप्रैल तक चंडीगढ़ के पीजीआई में ब्लैक फंगस के कुल 25 मरीज भर्ती हुए थे जिनमें से 14 की मौत हो चुकी है।
चंडीगढ़ प्रशासन ने वीरवार को म्यूकॉर्माइकोसिस को एपिडेमिक डिजीज रेगुलेशन एक्ट में शामिल कर देर शाम नोटिफिकेशन जारी कर दी। आपको बता दें कि कोरोना पॉजिटिव मरीजों में जोकि डायबीटिज से ग्रस्त हैं, उनमें ब्लैक फंगस यानी म्यूकरमाइकोसिस का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है।
यह एक ऐसी बीमारी है, जिसमें आंखों की रोशनी जाने से लेकर मौत तक होने का खतरा बना रहता है। नोटिफिकेशन जारी कर चंडीगढ़ प्रशासन ने लोगों को ब्लैक फंगस बीमारी के बारे में किसी भी अफवाह या गलत जानकारी फैलाने पर कानूनी कार्रवाई की बात कही है।
ऐसे व्यक्ति या संस्था के खिलाफ गलत सूचना फैलाने पर आइपीसी की धारा-188 के तहत मामला दर्ज कर लिया जाएगा।