पंचकूला में शुक्रवार को Drive-Thru वैक्सीनेशन कैंप कैम्प का आयोजन किया गया। Panchkula Drive-Thru Vaccination कैम्प के दौरान कुल 2251 लोगों का टीकाकरण किया गया।
वैक्सीनेशन के लिए आज सुबह से ही लाइन लगनी शुरू हो गई थी। लोगों ने सुबह 7:00 बजे आकर ही लाइन में लगना शुरू कर दिया था। देखते ही देखते ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन कैंप में टीका लगवाने आए लोगों की लाइन दो किलोमीटर तक लंबी हो गई। दो से ढाई घंटे के लंबे इंतजार के बाद वैक्सीनेशन की डोज मिल पाई।
सिविल हॉस्पिटल सेक्टर-6 पंचकूला की डॉक्टर व ड्राइव-थ्रू वैक्सीनेशन की इंचार्ज डॉ मीनू सासन ने बताया कि सुबह पूरे 9:00 बजे ही टीकाकरण अभियान शुरू कर दिया गया था। उनकी पूरी टीम ने लगातार 7 घंटे में इस अभियान को सुचारू रूप से चलाया। डॉ. मीनू ने साथ ही यह भी बताया कि शनिवार को ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन कैम्प सुबह 9:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक चलाया जाएग।
गनीमत है कि टीकाकरण अभियान को पहले 2 फेस में किया जाना था। सुबह 9:00 से 12:00 बजे तक और शाम को 4:00 से 6:00 तक। लेकिन टीका लगवाने आए लोगों की लंबी लाइन को देखते हुए इस अभियान को लगातार सुबह 9:00 बजे से लेकर शाम 6:00 बजे तक चलाया गया।