पंचकूला में यूंं तो गारबेज के लिए डम्पिंग ग्राउड बनाया गया हैं। लेकिन आजकल कचरा बीनने वालों ने आसपास के खाली प्लाटों पर अपना कब्जा कर कचरा साफ करने की जगह बना ली है। ऐसा ही एक नजारा सेक्टर 25 के प्लॉट नंबर 980 में देखने को मिला।
सोशल मीडिया पर रजनीश सिंगला नाम के यूजर ने पंचकूला समाचार को बताया कि प्लॉट पर पिछले कुछ दिनों से कु ड़ा कचरा बीनने वालों ने अपने ढ़ेर लगा दिए हैं। यहां बैठ कर बिकने वाली चीजों को एकतरफ कर के बाकी बचे ढ़ेर को यहीं फैंक जाते हैं। जिससे गंदगी फैल रही हैं और आसपास का इनवायरमेंट भी खराब हो रहा हैं।
A vacant plot no. 980 Sector 25 here has become a garbage dumping ground for garbage collectors, which is a blot on city’s Swachhta mission . I request the authorities to take the necessary action. @SwachhPanchkula @anilvijminister @DC_PANCHKULA @cmohry @SwachhBharatGov pic.twitter.com/658L4o4EhX
— Rajneesh Singla (@rajneeshsingla8) May 21, 2021
उन्होंने यहां बैठ कर कचरा बीनने वाले से परमिशन के बारे में पुछा तो उन्होंने साफ मना कर दिया । जिसका बकायदा वीडियों बनाकर उन्होंने डीसी पंचकूला, स्वच्छता मिशन के साथ सीएम को टैग कर पुछा है कि क्या यह स्वच्छता मिशन को फेल करने के मनसूबे नहीं हैं। मैं अधिकारियों से आवश्यक कार्रवाई करने का अनुरोध करता हूं।
आप को बता दें कि पंचकूला में स्वच्छता मिशन को लेकर प्रशासन बडी कार्यवाही कर रहा है लेकिन कुछ लापरवाह लोगों को खुद सोचना होगा कि ऐसा करना क्या सही हैं?