Home » Others » पंचकूला Drive -Thru vaccination कैंप में एक साथ चार कार चालकों का किया गया टीकाकरण

पंचकूला Drive -Thru vaccination कैंप में एक साथ चार कार चालकों का किया गया टीकाकरण

पंचकूला में चलाये जा रहे सबसे बड़े कोरोना वैक्सीनेशन कैंप का आज दूसरा दिन है। शुक्रवार को कुल 2251 लोगो को Panchkula Drive -Thru vaccination कैंप में टीकाकरण किया गया। शनिवार को भी अपनी गाड़ियों में वैक्सीनेशन कैंप में लम्बी कतरे लग गयी थी। जिसमे समय सीमा को देखते हुए कुछ लोगो को मायूस होकर घर वापिस भी लौटना पड़ा था।

शनिवार को पंचकूला में आयोजित Drive -Thru वक्सीनशन कैंप की सुबह 9 बजे शुरवात की गयी। कैंप में एक साथ चार कार चालकों को वैक्सीनेशन का डोज़ दिया जा रहा है। वैक्सीनेशन के लिए आये लोगो की लम्बी कतारों को देखते हुए ऐसा किया गया। सुबह से ही वैक्सीनेशन लगवाने आये लोगो की गाड़ियों का ताँता लग गया था। तकरीबन दो से ढाई किलोमीटर तक गाड़ियों की लम्बी लाइन लग गयी थी।आज यह कैंप शाम 4 बजे तक चलाया जायेगा।

केवल 4 व्हीलर पर आये लोगो को ही लगाया गया टीका

Panchkula Drive -Thru vaccination कैंप के दौरान सिर्फ 4 व्हीलर पर आये लोगो को ही वैक्सीनेशन का डोज़ दिया गया। ऐसा इसीलिए किया गया क्योकि टीकाकरण के बाद प्रत्येक व्यक्ति को आदे घंटे ऑब्जरवेशन में रखना ज़रूरी है। ताकि अगर किसी व्यक्ति को कोई दिक्कत आये तो उसे समय पर मेडिकेशन दिया जा सके।  तो जब कोई गाड़ी में वैक्सीनेशन के लिए आता है तो उन्हें अपनी गाडी में ही आदे घंटे के लिए ऑब्जरवेशन में रहने के लिए बोला जाता है। 2 व्हीलर पर आये लोगो को तेज़ धुप के चलते ऑब्जरवेशन में रखना मुश्किल है।