पंचकूला समेत पूरे हरियाणा में लॉकडाउन 31 मई तक बाद दिया गया है। मगर दुकानें खोलने की इजाजत मिली है।
सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक खुल सकेंगी दुकानें मगर ऑड-इवन फॉर्मूला अपनाया जाएगा। भीड़भाड़ वाले इलाकों से अलग दुकानें शाम कर्फ्यू के वक्त तक खुल सकेंगी, कर्फ्यू बाद बंद करनी होंगी दुकानें।
प्रमुख व भीड़भाड़ भरी मार्केट में ODD- EVEN फार्मूले के साथ सुबह 7:00 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक खुलेंगी दुकानें।
निश्चित समय के लिए ऑड डेट पर ऑड नम्बर कि दुकान व ईवन डेट पर ईवन नम्बर कि दुकानें खोल सकेंगे।
नई SOP का नियम शराब ठेकों पर भी होगा लागू।
हरियाणा सरकार ने एक सप्ताह के लिए पाबंदियां बढ़ाते हुए लॉकडाउन के बजाय इसे महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा का नाम दिया था। अब कोरोना के केस में गिरावट तो आ रही है लेकिन मौतों का आंकडां भी चिंताजनक हो रहा है। ऐसे में देखने वाली बात यह है की सरकार द्वारा Odd-Even फार्मूला से फर्क पड़ेगा या नही।
वहीं देश में मध्यप्रदेश में के सीएम शिव राज ने संकेत दे दिए है कि अब धीरे धीरे अनलॉक की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। मध्य प्रदेश में भी सबसे ज्यादा कोरोना के केस आने शुरू हुए थे लेकिन अब काफी हद तक स्थिति पर नियंत्रण किया हुआ है।