Home » Videos » Panchkula Drive-Thru vaccination कैंप के दूसरे दिन 5257 लोगों ने लगवाया टिका

Panchkula Drive-Thru vaccination कैंप के दूसरे दिन 5257 लोगों ने लगवाया टिका

पंचकूला में लगाया गया दो दिन का Drive-Thru vaccination कैम्प आज सफलता पूर्वक खत्म हो गया। शनिवार को 5257 लोगों को वैक्सीनेशन का डोज़ दिया गया। जो कि पहले दिन की तुलना में दो गुना था।

दो दिन चले पंचकूला के सबसे बड़े Drive-Thru vaccination कैंप में कुल 7508 लोगो ने टीकाकरण करवाया। पंचकूला समेत आसपास के शहरों के लोगों में ड्राइव टू वैक्सीनेशन कैंप के प्रति काफी उत्साह देखा गया। लोगों ने 3 से 4 घंटे की इंतजार के बाद भी टीकाकरण करवाया। वैक्सीनेशन का डोज लेने के लिए लोगों ने सुबह 5:00 बजे ही लाइन लगानी शुरू कर दी थी।

बता दे कि पंचकूला समेत पूरे हरियाणा में 3 हफ्ते से पूर्ण लॉकडाउन चल रहा है। पूर्व लॉकडउन का निर्णय कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए लिया गया था। अब कोरोना के मामलों में गिरावट देखने को मिल रही है।

पंचकूला में शनिवार को कोरोना वायरस के 155 मरीज सामने आए है । इसमें 86 पुरुषों और 69 महिलाएं शामिल है। साथ ही विभाग की ओर से कोरोना से 4 मरीजों की मौत होने की बात बताई गई है। जिसमें पिंजोर निवासी 53 साल की महिला, सूरजपुर निवासी 56 साल के पुरुष, सेक्टर 21 निवासी 45 वर्षीय पुरुष और सेक्टर 7 के रहने वाले 72 साल के बुजुर्ग की मृत्यु हुई है। जिले में अभी तक 307 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।