चंडीगढ़ में लॉकडाउन लगे हुए तकरीबन पच्चीस दिन हो चुके हैं लेकिन रोड्स एक्सीडेंट की कई घटनाएं अब तक हमारे सामने आ चुकी हैं। पिछले दिनों सेक्टर-26 में हुए हादसे में एक टीचर की जान चली गई थी।वहीं, आज सोमवार की सुबह फिर एक एक्सीडेंट हुआ है। सेक्टर 36 के पुलिस स्टेशन के अधीन आने वाले एरिया मे दो वाहनों में जोरदार टक्कर हो गई। हादसा देख आसपास मौजूद लोग इकट्ठा हो गए और हादसे की सूचना पुलिस को दी गई ।
दरअसल, सेक्टर 36 और 37 की ट्रैफिक लाईट पर बस और टाटा-709 के बीच टक्कर हो गई। टक्कर लगने के बाद टाटा-709 वाहन अनबेलेंस होकर पलट गया। गनीमत इतनी रही कि किसी को कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ।
टाटा 709 वाहन चालक लुधियाना निवासी अजय कुमार ने पुलिस को बताया कि वह चंडीगढ़ में ब्रेड सप्लाई करता है। आज सुबह भी चंडीगढ़ के अलग-अलग सेक्टर में ब्रेड सप्लाई कर रहा था। इसी बीच जैसे ही वह सेक्टर 35 मार्केट में ब्रेड सप्लाई करने के बाद सेक्टर 38 की ओर बढ़ा तो सेक्टर 36 /37 लाइट प्वाइंट के पास मोहाली साइड की ओर से पंजाब रोडवेज पठानकोट डिपो की बस से जोरदार टक्कर हो गई।
बस पंजाब सेक्रेटेरिएट के इम्पॉलाईज को छोडऩे जा रही थी। सभी सवारियां सकुशल है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर क्रैन की मदद से पलटी गाड़ी को उठाकर रोड़ क्लीयर करवा दिया है। फिलहाल घटना की जांच चल रही हैं।