कोरोना की सेंकेड बेव ने देश भर में काफी तबाही का मंजर दिखाया है। इसमें लाखों लोगों ने अपनों को खोया है। इसमें कई ऐसे मासुम भी है जिन्होंने अपनी आखों के सामने अपने को बेड ना मिलने या ऑक्सीजन वेंटिलेंटर न होने के कारण दम तोड़ते देखा हैं।
ट्राइसिटी में ऐसे रोगियों की मदद करने के लिए कई वालंटियर्स आगे बढक़र लोगों की सहायता कर रहे हैं।
चंडीगढ़ के 16 साल के गर्व सिंह खुराना ने भी अपनी पॉकेट मनी बचाकर पचास हजार की अमाउंट से एक कंसेंट्रटर खरीदा था। फिर उसके बाद उन्होंने एक फंडरेजर अभियान शुरू किया और वहां से आए पैसों की मदद से वे अब तक 13 कंसेंट्रटर खरीद चुके हैं। जिन्हें वो कोरोना मरीजों को मुफ्त में मुहैया कराते हैं।
16 साल के एक बच्चे ने कोरोना मरीजों की मदद के लिए 7 लाख रुपये जुटाए हैं।
गर्व का कहना है कि मैं इसे जरूरतमंदों को देता हूं, ताकि इस महामारी के दौरान ज्यादा से ज्यादा लोगों को बचाया जा सके।’