Home » Videos » पंचकूला में दिखेंगे कलरफूल डस्टबीन, क्या है इन की खासयित ?

पंचकूला में दिखेंगे कलरफूल डस्टबीन, क्या है इन की खासयित ?

पंचकूला नगर निगम सिटी को खुबसूरत बनाने के लिए प्रयासरत है। जिसके लिए समय समय पर शहर वासियों से सुझाव भी लिए जाते है। अब जनता के सुझावों को देखते हुए एमसी ने ज्यादा से ज्यादा डस्टबीन रखवाने का फै सला किया है।

इस बात की जानकारी देते हुए मेयर कुलभूषण गोयल ने बताया कि पिछले कई दिनों से लोगों द्वारा शहर में अलग-अलग स्थानों पर डस्टबीन रखवाए जाने की मांग की जा रही थी। इसके बाद ऑनलाइन टेंडर मंगवाएं गए थे। अब 300 डस्टबीन लगाने का फैसला किया गया है। एक जगह पर चार तरह के 90 लीटर के डस्टबीन रखे जाएंगे। लाल, हरे, पीले और नीले रंग के डस्टबीन लगवाए जाने हैं। गोयल ने बताया कि स्वच्छ और सुंदर शहर के मुताबिक इन डिब्बों के रंग फाइनल किए गए हैं।

मेयर कुलभूषण गोयल ने पब्लिक से अपील की, कि हरा डस्टबिन में गीला कचरा जैसे सब्जियां, फलों के छिलके आदि गिराएं। जिससे कंपोस्ट खाद का निर्माण किया जा सकता है। नीले डस्टबिन में सूखा कचरा जैसे पॉलिथीन, प्लास्टिक बॉटल्स, गत्ते आदि फेंक सकते हैं, जिनका दोबारा रिसाइकिलिंग हो जाएगी। लाल डस्टबिन में अपशिष्ट रेजर, ब्लेड, बैटरियां आदि फेंकेंगे और पीले डस्टबिन में जैव चिकित्सीय अपशिष्ट खून युक्त पट्टियां एवं रूई आदि जोकि जमीन में गहराई में दबा दी जाएंगी।

कुलभूषण गोयल ने कहा कि पंचकूला को स्वच्छ, सुंदर और हरा-भरा बनाने की दिशा में भी शहरवासियों से भरपूर सहयोग मिलना जरुरी है और लोगों को मानसून के सीजन में अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाने के लिए अपील की।
उन्होंने विभिन्न सेक्टरों की रेजीडेंस वेलफेयर एसोसिएशन, समाज सेवी संस्थाओं व संगठनों तथा शहरवासियों से अपील कि वे स्वच्छता अभियान में अपना सहयोग दें और इसे जन-आंदोलन बनाएं, क्योंकि लोगों की भागीदारी के बिना हम यह संभव नहीं हैं।