केंद्र सरकार ने सोमवार को कोविशील्ड की दो डोज के बीच गैप को लेकर नई गाइडलाइन जारी की । ये गाइडलाइन पढ़ाई, नौकरी या खेल के लिए विदेश जाने वाले लोगों के लिए है जिसके तहत विदेश में पढऩे वाले स्टूडेंट्स और प्रोफेशनल्स 28 दिन के बाद कभी भी कोविशील्ड की दूसरी डोज ले सकेंगे। इससे पहले यह नियम 84 दिन यानी (12- 16 हफ्ते) का था। हालांकि, आम लोगों के लिए दो डोज का अंतर 84 दिन ही रहेगा ।
वहीं देश में रहने वाले लोगों के लिए यह नियम लागू नहीं होगा ।
किसके लिए यह नियम:-
केंद्र की नई गाइडलाइन के मुताबिक, विदेश यात्रा के लिए सिर्फ कोविशील्ड वैक्सीन लेने वालों को ही वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट दिया जाएगा। वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट पर पासपोर्ट नंबर का जिक्र जरूर होगा। यह सुविधा 18 साल से ऊपर के उन लोगों के लिए लागू की गई है जो 31 अगस्त तक विदेश यात्रा करना चाहते हैं। विदेश यात्रा करने वालों को लेकर जल्द ही ये विशेष व्यवस्था कोविन प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध होगी।
किन्हें होगा फायदा:
जो व्यक्ति विदेशों में नौकरी कर रहें है। इंटरनेशनल ओलिंपिक खेलों में भाग लेने वाले भारतीय एथलीट, खिलाड़ी और साथ जाने वाले स्टाफ को इससे फायदा होगा।
वैक्सीन पासपोर्ट से क्या फायदा?
कोरोना के इस दौर में कई देशों ने संक्रमण के डर से अपने देशों में बाहरी देशों से आने वाले यात्रियों के आने पर पाबंदी लगा रखी है। वहीं, जिन देशों में आने की इजाजत मिली हुई है वहां बाहर से आने वाले यात्रियों को लंबे समय के लिए क्वारैंटाइन रहना पड़ता है। इसे लेकर वैक्सीन पासपोर्ट पर बहस चल रही थी।