Home » Lifestyle » सोशल मीडिया में विवादित ब्यान पर क्रिकेटर हरभजन सिंह ने मांगी माफी

सोशल मीडिया में विवादित ब्यान पर क्रिकेटर हरभजन सिंह ने मांगी माफी

ट्रोलर्स के निशाने पर आएं भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिनर हरभजन सिंह ने सोशल मीडिया पर माफी मांगी ली है। आप को बता दें कि हरभजन सिंह ने ऑपरेशन ब्लू स्टार की 37वीं बरसी पर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर की थी। जिसे लेकर ट्रोलर्स ने खुब खरी खोटी सुनाई।

उन्होंने अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में मारे गए खालिस्तानी आतंकी जरनैल सिंह भिंडरावाले को शहीद बताने की कोशिश की । हालांकि उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी में भिंडरावाले का नाम नहीं लिया, लेकिन उन्होंने जो फोटो शेयर की, उसमें खालिस्तानी आतंकी भिंडरावाले की तस्वीर भी थी। बस इसी को लेकर वे सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहें थे।
हरभजन ने इसके लिए बकायदा सोशल मीडिया पर ही माफी मांगी है।


उन्होंने लिखा- मैं कल के अपने पोस्ट के लिए माफी मांगता हूं। यह एक व्हाट्सएप पर फॉरवर्ड मैसेज था और मैंने इसे चेक किए बिना शेयर कर दिया। ये मेरी गलती थी, मुझे माफ कर दीजिए। मैं किसी भी हालत में उस फोटो के मैसेज और फोटो को सपोर्ट नहीं करता हूं।

हरभजन ने यह भी लिखा – मैं एक सिख हूं, जो भारत के लिए लड़ेगा, भारत के खिलाफ नहीं। मैं अपने राष्ट्र की भावनाओं को आहत करने के लिए आपसे माफी मांगता हूं। मैंने 20 साल तक इस देश के लिए अपना खून-पसीना दिया है और कभी भी किसी ऐसी चीज का समर्थन नहीं करूंगा जो देश के विरोध में हो।