Home » Others » हरियाणा कमांडो विंग में कॉन्स्टेबल के पद पर 520 वैकेंसी, ऐसे कर सकते हैं आवेदन

हरियाणा कमांडो विंग में कॉन्स्टेबल के पद पर 520 वैकेंसी, ऐसे कर सकते हैं आवेदन

हरियाणा सरकार Haryana Government पुलिस विभाग के कमांडो विंग Commando Wing में पुरुष कांस्टेबल के 520 पद भरने जा रही है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग  Haryana Staff Selection Commission ने भर्ती का विज्ञापन जारी कर दिया है। 9 जून को इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है। इच्छुक युवा 14 से 29 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। फीस जमा कराने की अंतिम तिथि 5 जुलाई तय की गई है।

आयोग ने इच्छुक युवाओं को सलाह दी है कि ऑनलाइन फार्म भरने से पहले वे सभी दिशा-निर्देश को गंभीरता से पढ़ लें। कांस्टेबल पदों के लिए केंडिडेंट्स की आयु 18 से 21 वर्ष होनी चाहिए। फार्म जमा होने के बाद कोई बदलाव नहीं किया जा सकेगा। फार्म के साथ संलग्न दस्तावेज आयोग के मांगने पर उपलब्ध कराने होंगे। सामान्य व आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थी एक ही फार्म भरें।

कुल 520 पदों में 187 सामान्य श्रेणी के लिए, 93 एससी, बीसीए 72, बीसीबी 42, ईडब्ल्यूएस 52, एक्स सर्विसमेन जनरल 37, एक्स सर्विसमेन एससी 11, एक्स सर्विसमेन बीसीए 11 व एक्स सर्विसमेन बीसीबी के लिए 15 पद आरक्षित हैं।

भर्ती में शामिल होने के लिए प्लस टू पास होना जरूरी है। इसके साथ हाईस्कूल में हिंदी या संस्कृत सब्जेक्ट पढ़ा हो। सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों को सौ व आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को 25 रुपये आवेदन फीस भरनी होगी।

हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2021 के लिए आवेदन कैसे करें?

  • पात्र और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट @ hssc.gov.in से या सीधे नीचे दिए गए लिंक से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, जो 14 जून 2021 से 29 जून 2021 तक सक्रिय रहेगा
  • उम्मीदवार को ऑनलाइन आवेदन पत्र में सभी विवरण सावधानीपूर्वक भरना चाहिए
  • ऑनलाइन आवेदन करने के बाद रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड जेनरेट होगा
  • पंजीकरण संख्या का प्रिंटआउट लें,और आपके आवेदन की स्थिति के भविष्य के संदर्भ के लिए पासवर्ड स्क्रीन सहेज के रखिए
  • सभी अपलोड किए गए दस्तावेजों के साथ आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी उस समय लाई जानी चाहिए जब हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा ऐसा करने के लिए कहा जाए। कोई भी दस्तावेज जो अपलोड नहीं किया गया है, उस पर विचार नहीं किया जाएगा