पंचकूला प्रशासन कितनी चुस्ती से काम करता है। इस बात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पिछले दस दिन पहले आए तूफान से पंचकूला में कई जगहों पर पेड़ों को काफी नुकसान पहुंचा था। कुछ पेडों को तो प्रशासन ने हटा दिया था लेकिन अभी भी कुछ पेड़ ऐसे ही गिरे हुए हैं। जिसे प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे पाया है।
ऐसा ही एक पेड़ सेक्टर 15 के पेट्रौल पंप के पास बने पार्क में गिरा हुआ है। आसपास के लोगों ने बताया कि यह पेड़ समय रहते बचाया जा सकता था लेकिन एमसी की ओर से न तो इसे हटाने कोई नहीं आया है । हां मार्निंग वॉक करने वाले और साइकल ट्रैक पर चलने वाले लोगों ने पेड़ की टाहनियों की छंटाई कर दी है, ताकि ट्रैक पर चला जा सकें।
अगर प्रशासन चाहता तो इसे रि-प्लांट कर बचाया जा सकता था। आपको बता दें कि चंडीगढ़ में कई प्लांट्स को रिप्लांट किया गया है।