Home » Videos » इनवर्टर मुक्त पंचकूला का सपना तो दूर, 24 घंटे भी नहीं मिल रही बिजली

इनवर्टर मुक्त पंचकूला का सपना तो दूर, 24 घंटे भी नहीं मिल रही बिजली

उमस भरे मौसम और कोविड लॉकडाउन की ढ़ील में पंचकूला में बिजली का बुरा हाल है। इस हफ्ते से जारी भीषण गर्मी और उमस के कारण बिजली निगम का दम फुलना शुरू हो गया है। आपको बता दें निगम की लापरवाही की वजह से पंचकूला में पिछले कई दिनों से अघोषित कटों का सामना करना पड़ रहा है।

सेक्टर निवासियों ने इस दौरान कई बार बिजली निगम के अधिकारियों को बार बार फोन किए लेकिन बिजली सेवा कब बहाल होगी, किसी के पास कोई ठोस जानकारी नहीं ।
आप को बता दें कि कुछ दिन पहले ही प्रदेश के ऊर्जा मंत्री ने पंचकूला को इनवर्टर  फ्री बनाने का दावा जताया था। लोगों में इस बात का नराजगी है कि सरकार दावा तो बड़ेे बड़े जता रही है लेकिन हकीकत में पंचकूला को 24 घंटे बिजली सप्लाई नहीं दे पा रही है।

पंचकूला के सेक्टर 9 से अरूण भट्ट, सेक्टर 19 से आशा आंनद जोशी पिंजौर से सन्नी मेहता, सेक्टर 17 से अंकिता मंदौतरा, सेक्टर 10 से धीरज बतीश, अपराजिता ठाकुर, सेक्टर 7 से सविता गर्ग सावी, पंकज यादव अभयपुर, सेक्टर 4 से अक्षय कुमार समेत कई निवासियों ने पंचकूला समाचार फेस बुक पेज पर कॉमेंट्स कर अपना रोष जाहिर किया है।