Home » Others » एनकाउंटर में पंजाब के खूंखार गैंगस्टर मार गिराए , 15 लाख का था इनाम

एनकाउंटर में पंजाब के खूंखार गैंगस्टर मार गिराए , 15 लाख का था इनाम

पंजाब पुलिस ने दो मोस्ट वांटेड गैंगस्टर को मारने का दावा किया है। दोनों गैंगस्टर पर करीब पचास से अधिक अपराधिक मामले दर्ज थे। पंजाब पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिनकर गुप्ता ने मामले की पुष्टि की हैं।

उन्होंने बताया कि पंजाब पुलिस ने पश्चिम बंगाल के कोलकाता में एक अभियान के दौरान पुलिसकर्मियों की हत्या में शामिल दो मोस्ट वांटेड गैंगस्टर जयपाल भुल्लर और जस्सी खरड़ को मुठभेड़ में मार गिराया। इन दोनों गैंगस्टरों ने 15 मई को लुधियाना के जगरांव स्थित अनाज मंडी में सीआईए के सहायक सब-इंस्पेक्टर भगवान सिंह और दलविंदर जीत सिंह की हत्या की थी।

जसप्रीत और जयपाल पर क्रमश: 10 और पांच लाख रुपये का इनाम था। दोनों हत्या और बैंक डकैती समेत कई मामलों में शामिल थे। आरोपियों के पास से सात लाख रुपये, पांच हथियार और 89 कारतूस बरामद किए गए हैं।

पंजाब पुलिस की कार्रवाई में एक पुलिस को भी गोली लगी। इसके चलते वह घायल हो गए। उन्हें फिलहाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डीजीपी ने बताया कि एक खुफिया जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए पंजाब पुलिस के दल ने कोलकाता पुलिस की मदद से भुल्लर और जस्सी को मार गिराया।

इस अभियान में पंजाब पुलिस की संगठित अपराध नियंत्रण इकाई (ओसीसीयू )शामिल थी। पंजाब पुलिस अपने दो अफसरों के कातिलों की तलाश में थी। 29 मई को जयपाल भुल्लर के साथी बलविंदर सिंह उर्फ बब्बी, दर्शन सिंह को मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के डबरा रेलवे स्टेशन से पुलिस ने धर दबोचा था।

दोनों महाराष्ट्र भगाने की फिराक में थे। पंजाब पुलिस ने बलजिंदर और दर्शन को ग्वालियर में पनाह देने वाले हरचरण सिंह को भी गिरफ्तार किया था। जानकारी के अनुसार, बलजिंदर और दर्शन से हुई गहन पूछताछ में एसआईटी के हाथ यह सुराग लगे थे कि जयपाल और जस्सी कोलकाता भाग गए हैं।

इसी पूछताछ के आधार पर एसआईटी कोलकाता पहुंची और गैंगस्टर जहां छिपे थे, उस मकान को घेर लिया। इससे पहले पुलिस ने जयपाल के एक अन्य साथी गैवी को जमशेदपुर से गिरफ्तार किया था।