सरकार ने एलपीजी रीफिल की पोर्टेबिलिटी को मंजूरी दे दी है। अब आप कहीं से भी अपना रसोई गैस एलपीजी सिलेंडर भरवा सकते हैं। चंडीगढ़ में इस योजना को पहले पायलट प्रोजेक्ट के तहत शुरू किया जाएगा। जिसके लिए कोई भी गैस डिस्ट्रीब्यूटर आपको इनकार नहीं करेगा। अगर आप अपनी एलपीजी कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर से खुश नहीं हैं तो उसकी जगह किसी दूसरे डिस्ट्रीब्यूटर को चुन सकता है।
काफी समय से एलपीजी रिफिल बुकिंग पोर्टेबिलिटी की मांग हो रही थी, अब इसे मजूंरी दी गई है।
कैसे बदल सकेंगे डिस्ट्रीब्यूटर?
डिजिटल एलपीजी पोर्टेबिलिटी के तहत रजिस्टर्ड लॉग इन का उपयोग करके मोबाइल एप/ग्राहक पोर्टल के माध्यम से जब उपभोक्ता एलपीजी रिफिल की बुकिंग करेंगे तो उन्हें वितरण वितरकों की सूची रेटिंग के साथ दिखेगी। ग्राहक एलपीजी रिफिल डिलीवरी प्राप्त करने के लिए अपने क्षेत्र के लिए लागू सूची में से किसी भी वितरक को चुन सकता है। रसोई गैस सिलेंडर ग्राहक उमंग एप या भारत बिल पे सिस्टम के जरिए भी एलपीजी रिफिल की बुकिंग कर सकते हैं।
पेमेंट ऑनलाईन
पेमेंट के लिए भी ग्राहकों को ऑनलाइन विकल्प मिलेगा। अमेजन या पेटीएम जैसे ऑनलाइन पेमेंट कंपनी के जरिए भी पेमेंट कर सकेंगे। पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर चंडीगढ़, कोयंबटूर गुडग़ांव, पुणे और रांची में लॉन्च किया जाएगा।