मंगलवार की सुबह साइकलिंग करने निकले बच्चे की किडनेपिंग की खबर ने मनीमाजरा एरिया में सनसनी फैला दी। पुलिस अधिकारियों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए बच्चे को ढ़ुंढने और अपहरणकर्ता को पकडऩे के लिए तुरंत इलाके में नाकाबंदी कर दी। हालांकि थोड़ी देर बाद अपहरण बच्चा पंचकूला सेक्टर-15 के पेट्रोल पंप के पास मिल गया। बच्चे को कस्टडी में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।
मनीमाजरा पुलिस के अनुसार मंगलवार सुबह करीब साढ़े चार बजे किशनगढ़ के चूड़ामणि का 16 साल का बेटा अंकित अपने दोस्त युवराज और अनीश के साथ साइकलिंग करने घर से निकला था। जैसे ही वो तीनों मनीमाजरा के गुरकुल ग्लोबल स्कूल के पास पहुंचे तो पीछे आ रही कार चालक ने अंकित के आगे आकर ब्रेजा कार रोक दी और उसे जबरदस्ती कार में बिठा कर वहां से फरार हो गए। युवराज और अनीश ने मामले की सूचना उसके पापा चूड़ामणि को दी। जिसके बाद करीब पौने पांच बजे अंकित के पिता चूड़ामणि को अंकित के मोबाइल से फोन पर 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई। जिसकी सूचना चूड़ामणि ने पुलिस को दी।
एसएसपी कुलदीप सिंह चहल, डीएसपी गुरमुख और थाना प्रभारी नीरज सरना मौके पर पहुंचे। जिसके बाद पुलिस ने किशोर को ढ़ुंढने और अपहरणकर्ता को पकडऩे के लिए तुरंत इलाके में नाकाबंदी कर दी।
यही नहीं पुलिस ने पंचकूला पुलिस को इसके बारे में सूचित कर मदद मांगी। करीब साढ़े आठ बजे चूड़ामणि को दोबारा अंकित के नंबर से फोन आया कि वो उनके बेटे को पंचकूला सेक्टर-15 के पास वाले पेट्रोल पंप पर छोड़ रहे है।
जिसके बाद पुलिस ने बच्चे को पेट्रोल पंप से मनीमाजरा थाना लेकर आई। जहां पर बच्चे के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। पुलिस इस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।