Home » Videos » स्नैचिंग व चोरी की वारदातों को अन्जाम देने वाले गैंग का भंडाफोड़

स्नैचिंग व चोरी की वारदातों को अन्जाम देने वाले गैंग का भंडाफोड़

Gang of thief’s and snatchers busted by Panchkula Police: चोरी व स्नैचिंग की वारदातों को सुलझाने में पंचकूला पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी मिली है। सेक्टर 26 क्राइम ब्रांच में ACP राजकुमार कौशिक ने जानकारी देते हुए बताया कि स्नैचिंग व चोरी की वारदातों को अन्जाम देने वाले गैंग का किया भंडाफोड़ किया गया है। मोटरसाइकिल, मोबाइल व बैटरी चोर गिरोह के 7 सदस्यों को क्राइम ब्रांच सेक्टर 26 की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है।

बरामद किये गए चोरी के माल में पुलिस को 8 मोटरसाईकिल,छीने गये 11 मोबाईल व 7 चोरी की हुई बैट्ररिया शामिल है। पंचकूला पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने सभी 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर जिला अदालत में पेश किया है। जहां से कोर्ट ने सभी 7 आरोपियों को भेजा जेल भेज दिया है।

ACP राजकुमार ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 के इंचार्ज इन्सपैक्टर अमन कुमार व उसकी टीम ने स्नैचिंग व मोटरसाईकिल तथा बैटरिया चोरी करनें की वारदातों अन्जाम देनी वाले गैंग का खुलासा करते हुए 7 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान :-

  1. अभिषेक पुत्र दीन दयाल वासी आवलां जिला बरैली उतर प्रदेश हाल खेडा मन्दिर पजाब कालौनी दफरपुर जिला मौहाली पजांब उम्र 20 साल।
  2. अमरजीत पुत्र धर्मराज वासी धरेडा जिला बदायु उतर प्रदेश हाल झुग्गी भानु पंचकूला उम्र 19 साल।
  3. अर्जुन पुत्र रामाशंकर वासी धरेडा जिला बदायुँ उतर प्रदेश हाल गाँव दफरपुर जिला मौहाल्ली पंजाब उम्र 20 साल।
  4. गोपाल पुत्र किशन पाल वासी गाँव सतरुआ जिला चन्दौसी उतर प्रदेश हाल गुरुनानक कालौनी दफरपुर जिला मौहाली पजांब।
  5. विरेन्द्र पुत्र रामशरण वासी गाँव रेयारी जिला बदांयु उतर प्रदेश हाल झुग्गी बिल्ला पंचकूला।
  6. प्रताप पुत्र नालमल वासी रेहरी जिला अमरोहा उतर प्रदेश हाल झुग्गी भानु पंचकूला।
  7. विनीत कुमार कुमार पत्र मुरारी लाल वासी गाँव धरेरा जिला बदाँयु उतर प्रदेश के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि यह गैंग पंचकूला, बरवाला, रायपुररानी तथा डेराबस्सी के आस पास के क्षेत्र में स्नैंचिग व मोटरसाईकिल चोरी व बैट्ररिया चोरी की वारदातों को अन्जाम देते हैं।