ओलिंपियन और एशियन चैंपियन फ्लाइंग सिख मिल्खा सिंह की सेहत को लेकर अब अच्छी खबर आई है। हॉस्पिटल प्रशासन की ओर से जानकारी मिली है कि उन्होंने कोविड-19 से जंग जीत ली है। बुधवार को उनकी कोविड रिपोर्ट नेगेटिव आई है और अब उन्हें पीजीआई के कोविड आईसीयू से मेडिकल आईसीयू में शिफ्ट किया गया है। वैसे उनके सभी मेडिकल पैरामीटर सामान्य हैं। बावजूद इसके अब भी सीनियर डॉक्टरों की टीम उनके स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुए है।
बता दें 90 साल के मिल्खा सिंह की 17 मई को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। तबीयत बिगडऩे के बाद पहले उन्हें मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती करवाया गया थाए जहां कोरोना की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद 31 मई को उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी। इसके बाद वह अपने घर में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आराम कर रहे थे।
अचानक दिग्गज एथलीट को ऑक्सीजन का स्तर गिरने के बाद 3 जून को पीजीआई में भर्ती कराया गया था। हॉस्पिटल सूत्रों के अनुसार उनका टेस्ट नेगेटिव आया, जिसके बाद उन्हें कोविड आईसीयू से रिलीव किया गया। सीनियर डॉक्टर्स की एक टीम उनकी हेल्थ पर लगातार नजर रख रही है। परिवार ने बताया कि उनकी हालत स्थिर है और वे कोविड आईसीयू से बाहर हैं, लेकिन मेडिकल आईसीयू में हैं। आपकी निरंतर प्रार्थना और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद।
दिग्गज गोल्फर और उनके बेटे जीव ने भी इस बात की पुष्टी की है। बीते रविवार को कोविड से उनकी पत्नी निर्मल को खो दिया था।