Home » Videos » प्राइवेट हॉस्पिटल की चतुराई, 18 मई को डिस्चार्ज, बिल थमाया 23 मई तक

प्राइवेट हॉस्पिटल की चतुराई, 18 मई को डिस्चार्ज, बिल थमाया 23 मई तक

प्राइवेट हॉस्पिटल्स ने कोरोना महामारी में मरीजों को लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ी। अब इसमें एक ओर मामला सामने आया है। पिंजौर के साहिल सरों ने डायरेक्टर हेल्थ सर्विसेज को केयर पार्टनर हार्ट हॉस्पिटल की ओर से ओवरचार्जिंग की शिकायत दी है।  शिकायतकर्ता  ने बताया कि उसके पिता के मैडिकल बिलों में छह दिन का पीरियड बढ़ा कर ओवर चार्जिंग लगाई गई है।

साहिल ने बताया कि उसके पिता प्रेम चंद 18 मई को केयर पार्टनर हार्ट हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो गए। जबकि हॉस्पिटल ने डिस्चार्ज के वक्त बिल या अन्य कोई डिटेल नहीं दी, उनसे करीब 2.13 लाख रुपए ले लिए।

कुछ दिन बाद जब साहिल ने बिल मांगा तो हॉस्पिटल ने 23 मई का डिस्चार्ज दिखाया। बिल में 14 हजार रुपए आईसीयू के अलावा, 12000 रुपए ऑक्सीजन के वसूले जा रहे थे।

2500 रुपए मास्क, पीपीई किट और सैनेटाइजर के अलग लगाए हुए थे। साहिल ने बताया कि मेरे पिता तो 18 मई को डिस्चार्ज हुए थे तो इस पर हॉस्पिटल के रिसेप्शन पर बैठे एक कर्मचारी ने कहा कि बिल में कोई गड़बड़ होगी तो ठीक करके दे देंगे।

साहिल ने आरोप लगाया कि पिता को देर से डिस्चार्ज दिखाने के पीछे हॉस्पिटल की चतुराई यही है कि ऑक्सीजन और अन्य खर्चे एक्सट्रा 5 दिनों में एडजस्ट किए गए हैं। साहिल ने बताया जब वह फाइनल बिल मांगते रहे, लेकिन हॉस्पिटल ने उस समय नहीं दिए।

27 मई को हॉस्पिटल ने एक बिल दिया जिसमें पिता को 23 मई को डिस्चार्ज दिखाया हुआ था। जब हॉस्पिटल को बताया कि यह बिल गलत है, पिता तो 18 मई को ही डिस्चार्ज हो गए थे,
इस पर हॉस्पिटल के रिसेप्शन पर बैठे एक कर्मचारी ने कहा कि बिल में कोई गड़बड़ होगी तो ठीक करके दे देंगे। प्रशासन ने आईसीयू बेड 16500 रुपए एक दिन का खर्च तय किया हुआ है। इसमें पीपीई किट और ऑक्सीजन,लैब टेस्ट व दवाओं का खर्च शामिल है।

साहिल का कहना है कि हॉस्पिटल ने सब कुछ अलग से चार्ज किया। हॉस्पिटल ने यहां तक कहा कि अगर वेंटीलेटर की जरूरत पड़ी तो 15000 रुपए प्रतिदिन अलग से चार्ज होगा।

वहीं डायरेक्टर हेल्थ सर्विसेज ने एसडीएम और डीएसपी के साथ सिविल हॉस्पिटल-45 के सीनियर मेडिकल ऑॅफिसर राजीव खनेजा और ड्रग इंस्पेक्टर जसबीर सिंह को भी जांच में शामिल किया है। उनका मानना है कि खामी पाए जाने पर हॉस्पिटल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगी। साथ ही जिन मरीजों से पैसा वसूला गया है, उन्हें उनका पैसा भी वापस दिलाएगी।

Note: Image is just for representative purpose.