Home » Videos » कोरोना महामारी के बीच पंचकूला में 50 जगह मनाया जाएगा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

कोरोना महामारी के बीच पंचकूला में 50 जगह मनाया जाएगा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

पंचकूला में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा। इस अवसर पर जिले भर में पचास स्थानों पर विभिन्न कार्यक्रम किए जाएगे। जबकि देश भर में अभी तीसरी लहर आने की खतरा जताया जा रहा है तो क्या ऐसे में सातवां इंटरनेशनल योगा डे मनाना सही रहेंगा?

जबकि पंचकूला के डिप्टी कमिशनर विनय प्रताप सिंह ने इस संबंध में एक मीटिंग उन्होंने अपने अधिकारियों को निर्देश दिया कि गाइडलाइन के अनुसार सफल करवाने की बात कही। उन्होंने बताया कि पंचकूला सेक्टर 1 के रेड बिशप होटल में मुख्य कार्यक्रम करवाया जाएगा।

इसके अलावा कार्यक्रम स्कूल, कॉलेज, पार्क या कोई अन्य ऐसा स्थानों पर करवाया जा सकता है। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यक्रमों के आयोजन के लिए जिला विकास एवं पंचायत नोडल अधिकारी की देखरेख में करवाया जाएगा। सरकार ने फैसला लिया है कि इन कार्यक्रमों में सिर्फ पचास लोग ही शामिल होंगे और कोरोना का उचित व्यवहार भी सुनिश्चित करना होगा। मास्क पहनना होगा, सामाजिक दूरी बनानी होगी और सफाई रखनी होगी। पीने के पानी, सुरक्षा और यातायात का प्रबंध किया जाए।

45 मिनट का होगा कार्यक्रम

हर जगह 45 मिनट का योग कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। डीसी ने बताया कि 21 जून को आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम से पहले 18 से 20 जून तक 50-50 व्यक्तियों के लिए चुनिंदा स्थानों रिहर्सल होगी। योग प्रशिक्षण एवं पूर्वाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे, जिसमें पतंजलि योग समिति के प्रशिक्षक एवं योग प्रशिक्षक एवं पी.टी. शिक्षा विभाग प्रतिभागियों को योग प्रशिक्षण देगा।