Home » Others » महंगे शौक पूरा करने के लिए पड़ोसी बच्चें को किया किडनैप, अब पुलिस ने धरे।

महंगे शौक पूरा करने के लिए पड़ोसी बच्चें को किया किडनैप, अब पुलिस ने धरे।

चंडीगढ़ में पिछले दिनों किशनगढ़ से 15  साल के बच्चे को किडनैप कर फिरौती मांगने के एवज में कुछ लोगों को गिरफ्तार कर मामला सुलझाने का दावा किया है। एसएसपी कुलदीप सिंह चहल की ओर से  इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियों को कई जगहों से पकड़ा गया है।

आखिर घटना क्या है?

बीतें मंगलवार सुबह किशनगढ़ के रहने वाले 15 साल के बच्चे को सुबह अपने दोस्तों के साथ साइकलिंग के लिए निकले थे। रास्ते में कार से पीछा कर कुछ लोगों ने किडनैप कर लिया था। उसके बाद उन्होंने बच्चे के घर वालों से 65 लाख रुपयों की मांग की थी, लेकिन बाद में मामला 20 लाख पर तय कर लिया। इसी बीच बच्चे को अपने साथ कार में 4 घंटे सडक़ों पर घूमाते रहे थे लेकिन जब उन्हें ट्राइसिटी पुलिस के कसते शिकंजे की भनक लगी तो वे बच्चे को छोड़ कर फरार हो गए थे।

चंडीगढ़ पुलिस की ओर से इस मामले को लेकर अपनी जांच जारी रखी गई। जिसके बाद पुलिस ने किडनैपिंग मामले में दो सगे भाइयों सहित तीन दोस्तों को पकड़ा। एक आरोपी जिसकी कार थी वह अभी फरार बताया जा रहा है। पुलिस को शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि बच्चे की बहन की शादी थी। पड़ोस में रहने वाले दो भाइयों विशाल गुप्ता और पंकज गुप्ता ने अपने तीन दोस्तों मुकेश कुमार,अजय पंडित और रजत के साथ मिलकर बच्चे की किडनैपिंग करने की साजिश रची।

एसएसपी कुलदीप सिंह चहल की ओर से मनीमाजरा में मीडिया को जानकारी देते हुए बताया गया कि किडनैपिंग के समय टॉय पिस्टल का इस्तेमाल किया गया और जिस कार का इस्तेमाल किया गया वह आरोपी अजय पंडित की थी,जो फरार है। उन्होंने बताया कि आरोपियों को अलग-अलग स्थानों से पकड़ा गया है। एसएसपी ने बताया कि आरोपियों को महंगी गाडियां खरीदने का शौक था जिसके चलते उन्होंने बीएमडब्ल्यू बाइक और ब्रेजा गाड़ी खरीदी हुई थी जिसकी किस्त देने के लिए उन्होंने किडनैपिंग की साजिश रची । पुलिस ने गत दिवस अदालत में पेश किया गया है। जहां से उनका चार-चार दिनों का रिमांड मिला है।