Panchkula’s biggest vaccination drive: 21 जून दिन सोमवार को जिला पंचकूला में कोरोना वैक्सीनेशन की सबसे बड़ी ड्राइव चलाई जा रही है। जिसमे कुल 57 सेंटर पर 18 प्लस लोगों वैक्सीनेशन लगाइए जाएगी। इसकी खास बात यह है कि बिना आईडी प्रूफ वाले लोगो के भी वैक्सीनेशन लगाया जाएगा। आपको रजिस्ट्रेशन करवाने की भी जरूरत नहीं है।
विदेश जाने वालों को लगाई जाएगी दूसरी डोज़
वैक्सीनेशन ड्राइव के दौरान उन लोगों को भी वैक्सीन दी जाएगी जिन्होंने विदेश जाना है और उनके दूसरी डोज़ के लिए 84 दिन पूरे नहीं हुए हैं लेकिन 28 दिन हो चुके है।
जिला पंचकूला में किया जा रहा यह है सबसे बड़ा वैक्सीनेशन ड्राइव है। शहर में कुल 57 वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं। जिसमें से 10 सेंटर पर Covaxin लगाई जाएगी, 44 सेंटर पर कोविशिल्ड लगाई जाएगी और 3 प्राइवेट वैक्सीनेशन सेंटर है। वैक्सीनेशन का डोज सुबह 9:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक लगाया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग द्वारा वैक्सीनेशन ड्राइव के दौरान 15000 लोगों को डोज़ देने का टारगेट रखा गया है।