Home » Videos » पंचकूला में मेगा वैक्सीन-डे पर 18724 को वैक्सीनेट, उत्साह भरपूर

पंचकूला में मेगा वैक्सीन-डे पर 18724 को वैक्सीनेट, उत्साह भरपूर

पंचकूला में सोमवार को वैक्सीन लगवाने के लिए मेगा वैक्सीन-डे अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत 65 साइट्स बनाई गई थी। जिसमें 18724 लोगों को वैक्सीन लगवाई है। यह आंकड़ा एक दिन में अब तक सबसे ज्यादा है। जबकि अभियान के तहत 19400 लोगों को वैक्सीन लगवाने का लक्ष्य रखा गया था।

सिविल सर्जन डॉ जसजीत कौर ने बताया कि सोमवार को मेगा टीका-डे अभियान चलाया गया। इसके लिए दो दिन पहले तैयारियां की गई थी। पूरे जिले में उन एरिया को ट्रेस किया गया था, जहां पर सबसे कम लोगों ने टीका लगवाया है। उन एरिया में पैरामेडिकल स्टाफ की ओर से लोगों को सेंटरों तक लाने में काफी मदद की है।

सबसे अधिक कालका ब्लॉक में 8813 लोगों ने वैक्सीन ली, जबकि अर्बन में 6174 लोगों को वैक्सीनेट किया गया। हर बार की तरह इस बार भी रायपुररानी टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन दोहराया है। यहां चार सेंटर पर 3702 लोगों को वैक्सीनेट किया गया। विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता की ओर से शुभारंभ किया गया। पंचकूला की मार्केट के बाद इंडस्ट्रीज वर्कर को भी साथ लिया गया।

डिस्ट्रिक्ट इम्यूनाईजेशन अफसर डॉ. मीनू साशन ने बताया कि 65 सेंटर बनाए थे। इस ड्राइव में ऐसे एरिया को कवर किया गया है, जहां पर अब तक लोगों ने टीके ही नहीं लगवाए। उन एरिया में एक से ज्यादा सेंटर बनाए और वहां पर वैक्सीन का एक्स्ट्रा स्टॉक पहुंचाया गया था। कई सेंटर ऐसे थे, जहां पर दो से तीन घंटे के अंदर ही डोज खत्म हो गई थी और दोबारा वैक्सीन भेज कर शुरू किया गया। कई धार्मिक संस्थाओं ने भी योगदान दिया।

विदेश जाने वाले 35 लोगों को टीके लगे हैं और बिना आईडी प्रुफ के 10 लोगों को टीके लगवाए गए। पंचकूला में 60 साल से ज्यादा उम्र के 55 हजार 149 बुजुर्गों को कवर किया जाना है। इसमें अब तक 55238 बुजुर्गों को पहली डोज लग चुकी है।

इस उम्र के 15428 लोगों को टीका लगाया गया है। सोमवार को कोविशिल्ड वैक्सीन के 44 सेंटर बनाए गए थे और कोवैक्सीन लगवाने वालों के 10 सेंटर बनाए गए थे। तीन प्राइवेट अस्पतालों में भी सेंटर बनाए गए थे, जहां पर महज 139 लोगों ने ही टीका लगवाया।

योग दिवस पर हरियाणा के 3700 स्थानों पर वैक्सीनेशन मेगा ड्राइव में रिकॉर्ड 627136 लोगों को टीका लगाया गया। इनमें 564273 लोगों ने पहली और 62863 ने वैक्सीन की दूसरी डोज ली। कोविन पोर्टल के अनुसार, हरियाणा में टीकाकरण के मामले में युवा अब बुजुर्गों से आगे निकल गए हैं।