Home » Videos » पंचकूला हाईवे पर ओवरस्पीड व्हीकल्स पर लगाम कसने का ऐसा किया इंतजाम

पंचकूला हाईवे पर ओवरस्पीड व्हीकल्स पर लगाम कसने का ऐसा किया इंतजाम

पंचकूला में हाईवे पर ओवरस्पीड वाहनों के आएं दिन हादसें हो रहे हैं। इन पर रोकथाम लगाने के लिए अब एक बड़ी कार्रवाई की जा रही है जिसके लिए जिला पुलिस को दो इंटरसेप्टर वाहनों से लैस किया गया है।

इन वाहनों में मौजूद कैमरों के माध्यम से यह पता लगाया जाएगा कि हाईवे पर चलने वाले व्हीकल्स ट्रैफिक रूल्स का पालन कर रहे हैं या नहीं। डीसीपी मोहित हांडा ने इंटरसेप्टर वाहन को ट्रैफिक पुलिस को सौंप दिए हैं।

पंचकूला के एसीपी ट्रैफिक रमेश गुलिया ने बताया कि हाईवे में ओवरस्पीड चलने वाली गाडिय़ों की जांच के लिए मूविंग कैमरों से लेस दो इंटरसेप्टर वाहन मिले हैं। अब जो भी व्हीकल ड्राइवर ट्रैफिक के नियमों का उल्लंघन करता पाया जाएगा। उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

आप को बता दे कि अकसर पंचकूला-शिमला हाईवे पर ओवरस्पीड होने की वजह से हादसे हो रहे हैं , पिछले दिनों भी एक भाई और बहन जो मोटर साइकिल पर सवार थे, को ओवरस्पीड ट्रक ने कुचल दिया था।

इन पर निगरानी रखने के लिए पुलिस को  वाहन मिले हैं। इसमें ओवरस्पीड से चलने वाली कारों और अन्य वाहनों के चालान किए जाएंगे। ट्रैफिक पुलिस लोगों का जीवन बचाने के लिए इंटरसेप्टर वाहन से दिन-रात लगातार गश्त करेगी।

एक्सीडेंट की घटना कम हो इसके लिए पुलिस की तरफ से इंटरसेप्टर वाहन को हाईवे पर उतारा जाएगा।