करीब ढाई महीने बाद पीजीआई में फिजिकल ओपीडी सोमवार से शुरू हो गई है। आपको बता दे कि 12 अप्रैल से कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए ओपीडी बंद कर दी गई थी। पहले दिन सोमवार को 1,254 मरीज फिजिकल ओपीडी में इलाज कराने के लिए आएं। जबकि टेलीकंसल्टेशन से करीब 2,489 मरीजों का इलाज किया गया। पीजीआई में फिजिकल ओपीडी के अलावा सोमवार से जनरल सर्जरी भी शुरू की गई है।
पीजीआई के स्पोकसपरर्सन प्रो. अशोक कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के कारण यहां सर्जरी भी बंद कर दी गई थी लेकिन अब 50 फीसदी के साथ ऑपरेशन थिएटर भी शुरू कर दिए गए हैं। रोजाना 30 से 35 लोगों की अब सर्जरी भी की जाएगी।
पीजीआई की न्यू ओपीडी ब्लॉक के सामने स्थित मल्टीलेवल पार्किंग को वेटिग हॉल में तब्दील किया गया है। बाहरी राज्यों से इलाज के लिए आने वाले मरीजों के लिए वेटिंग हॉल में चेयर और बेंच लगाए गए हैं। इस वेटिग हॉल में ही मरीजों को उनकी अप्वाइंटमेंट के अनुसार टोकन दिया जा रहा है।
हर मरीज की हो रही है स्क्रीनिंग
न्यू ओपीडी ब्लॉक में इंटरी करने से पहले प्रत्येक मरीज की थर्मल स्क्रीनिग और रैपिड एंटीजन टेस्ट भी किया जा रहा है। ताकि मरीजों को संक्रमण की चपेट में आने से बचाया जा सके।
इन विभागों में फिजिकल ओपीडी
जिन विभागों की फिजिकल ओपीडी शुरू की गई हैं, उसमें न्यू ओपीडी, एडवांस आइ सेंटर, एडवांस कार्डियक सेंटर, एडवांस पीडियाट्रिक सेंटर, डीडीटीसी और ओएचएससी की फिजिकल ओपीडी शामिल है। टेलीकंसल्टेशन सर्विस के लिए सुबह आठ से 9.30 बजे के बीच रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
टेलीकंसल्टेशन के लिए इन नंबर पर कर सकते हैं संपर्क