हिमाचल प्रदेश में मानसून का इंतजार कर रहे लोगों के लिए रविवार का दिन शानदार खबर लेकर आया है जहां कई जगहों पर खूब बारिश हुई। लेकिन कई जगहों पर इस कदर तेज बारिश हुई कि तबाही जैसे हालात पैदा हो गए। धर्मशाला में मानसून का सबसे भयानक मंजर देखने को मिला है। टूरिस्ट स्पॉट भागसू में सोमवार सुबह बादल फटने से अचानक बाढ़ (फ्लैश फ्लड) आ गई और देखते ही देखते एक छोटे से नाले ने नदी का खतरनाक रूप धारण कर लिया। बाढ़ से भागसू का नाला ओवरफ्लो हो गया। जिसके कारण पानी बाजार से होता हुआ अपनी तेज धारा में कई लग्जरी वाहन बह गए।
नाले के साथ दोनों ओर कई होटल और घरों को भी पानी ने अपने बहाव से नुकसान पहुंचाया है। वहीं, स्थानीय लोग बादल फटने और उसके बाद नदी-नालों में ऊान आने के कारण सहमे हुए हैं। सोशल मीडिया पर मौके का वीडियो भी वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है पानी का तेज बहाव गाड़ी को बहाते हुए ले जा रहा है।
रविवार रात से बारिश जारी
हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में रविवार रात से लगातार बारिश हो रही है। पिछले कई दिनों से यहां के लोग भी गर्मी से बेहाल थे। हालांकि, सोमवार को लोगों को गर्मी से राहत तो मिली है, लेकिन भारी बारिश से कई जगह से नुकसान की खबरें भी सामने आ रही हैं।
सरकार ने जारी किया अलर्ट
इसी वजह से प्रशासन ने लोगों को अलर्ट पर रहने का आदेश जारी किया है। मैदानी इलाकों में पड़ रही भयंकर गर्मी से राहत पाने के लिए लोग इन दिनों धर्मशाला के भागसू नाग का रुख कर रहे हैं ।लोगों से अपील की गई है कि लोग नदियों में उतरकर अपनी जान जोखिम में न डालें । पिछले दिनों हिमाचल के चंबा में भी बादल फटने की खबरें सामने आई थीं।