Home » Others » कोरोना वैक्सीन लेने वालों को मुफ्त छोले-भटूरे खिला रहा है ये शख्स, अब गर्वनर ने की तारीफ

कोरोना वैक्सीन लेने वालों को मुफ्त छोले-भटूरे खिला रहा है ये शख्स, अब गर्वनर ने की तारीफ

देश भर की सरकारें लोगों को कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) लगवाने के लिए हर तरह से प्रेरित कर रही हैं। वहीं कई ऐसे लोग भी हैं जो अपने स्तर से इसके लिए जागरूकता फैलाने में जुटे हैं।चंडीगढ़ के लोगों को वैक्सीनेशन को लेकर प्रेरित करने के लिए सेक्टर-29 की मार्केट में साइकिल पर छोले-भटूरे बेचने वाले एक स्ट्रीट वेंडर ने अपने तौर पर जानदार काम किया है।

रामदरबार के रहने वाले संजय राणा उन लोगों को फ्री में छोले-भटूरे खिला रहे हैं जो अभी अभी वैक्सीनेशन लगावा कर आ रहे हैं। उनके इस काम की सभी तारीफ भी कर रहे हैं। पंजाब के गवर्नर और शहर के प्रशासक वीपी सिंह बदनौर ने भी उनके इस काम की तारीफ की और अपने सोशल मीडिया पर उनके इस काम को सराहा है।

गवर्नर ने लोगों को कोविड प्रोटोकॉल नियमित तौर पर अपने हाथों को सैनिटाइज करने, घर से बाहर निकलते ही मुंह पर मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग रखने की बात कही।

आपको बता दे कि पिछले 20 सालों से छोले-भटूरे का काम करने वाले संजय राणा ने बताया कि कोरोना संक्रमण के दौरान लोगों की मदद करने का ख्याल आया था, लेकिन कुछ कर नहीं पाया। उसके बाद जब से वैक्सीन लगाने का काम शुरू किया गया है तो अब दिल में ख्याल आया कि जो भी व्यक्ति वैक्सीन लगाकर उसके पास आएगा उसे फ्री में छोले-भटूरे खिलाकर स्वागत करेगा।

इस काम के पीछे मकसद यहीं है कि शहर के लोग जल्द से जल्द वैक्सीन लगवा कर कोरोना संक्रमण के प्रभाव को खत्म करने का प्रयास करें।