Home » Videos » पंचकूला में 2 आरोपियों ने फिल्मी अंदाज में एक मजदूर से ठगे ₹25 हज़ार

पंचकूला में 2 आरोपियों ने फिल्मी अंदाज में एक मजदूर से ठगे ₹25 हज़ार

  • पीड़ित ने ठगी के बाद मौके से डायल 112 पर दी सूचना। जिसपर महज 58 सेकंड में मौके पर पहुंची पुलिस।

जानकारी के मुताबिक पंचकूला के सेक्टर 10 में मजदूरी करने वाला मिथुन अपनी मेहनत की कमाई ₹25 हज़ार बैंक में जमा कराने पहुंचा था। वहां उसे मास्क पहने 2 युवक मिले, जिन्होंने उसे बैंक में पैसा जमा कराने के दौरान फॉर्म भरने में मदद करने की बात कही।

साथ ही मिथुन को यह कहकर अपना बैग पकड़ा दिया कि इसमें ₹2 लाख हैं जबतक हम फॉर्म भर रहे हैं तुम यह बैग पकड़ लो। हम तुम्हारा फॉर्म भर देते हैं। आरोपियों ने मिथुन से उसके पैसे भी ले लिए कि यह कहकर कि फॉर्म में भरेंगे कि कितने रुपए हैं। इसके बाद आरोपियों ने पीड़ित मिथुन से उसका फोन भी यह कह कर लिया की मोबाइल नंबर भी फॉर्म में भरना है और कोई काम का फोन आने का बहाना करके कुछ दूर चले गए।

जब तक मिथुन कुछ समझ पाता दोनों आरोपी मिथुन के ₹25 हज़ार और मोबाइल लेकर गायब हो गए। पीड़ित ने मौके से डायल 112 पर सूचना दी। जिसके बाद महज 58 सेकंड में मौके पर पुलिस अधिकारी सतपाल सिंह व उनकी टीम पहुंची। पीड़ित की शिकायत में पंचकूला सेक्टर 10 पुलिस चौकी में पुलिस ने केस दर्ज कर मामले में आगामी तफ्तीश शुरू कर दी है।

काबिलेजिक्र है कि 12 जुलाई को ही हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, गृहमंत्री अनिल विज व डीजीपी मनोज द्वारा डायल 112 एमरजैंसी सेवा का शुभारंभ किया गया था।