Home » Others » कांगडा की बेटी के अंतिम वीडियो को देखकर फफक कर रो रहा हर कोई…

कांगडा की बेटी के अंतिम वीडियो को देखकर फफक कर रो रहा हर कोई…

सोमवार को धर्मशाला में प्रकृति के कहर ने हंसते खेलते परिवारों को कभी न भरने वाले जख्म दे दिया है। कांगडां के नगरोटा बगवां की कीरचंबा पंचायत की दस साल की मासूम नेहा भी हमेशा के लिए सबसे दूर हो गई है। जिसकी पुरानी यादें अब परिवार चीख-चीख कर साझा करने पर मजबूर हो गया है।

एक छोटे से नाले में गांव की चुलबुली, मासूम व होशियार बेटी नेहा इस तरह खो जाएगी, वह भी इस उम्र में जहां अपनी जिंदगी को लेकर अभी तो कई सपने बुनना भी बाकी था। किसी ने ऐसी कल्पना भी नहीं की थी। सोमवार के अभागे दिन हजारों का हुजूम् उस समय यही उम्मीद और प्रार्थना कर रहा था, लेकिन प्रभु की मर्जी के आगे हर कोई बेबस और लाचार था तथा सत्य को स्वीकार करने की कोशिश कर रहा था।

कांगडा में प्राइवेट नौकरी करने वाले पिता सुरजीत ने बताया कि एक बेटे और दो बेटियों में से एक थी। प्रतिभा और चुलबुलापन उसमें इतना भरा हुआ था कि आज उसके जाने के बाद सोशल मीडिया पर उसके वीडियो देखने वाले की आंखों नम हो रही हैं।

उन्होंने बताया कि कल तक जो हजारों आंखें अपनी लाडली को ढूंढने में लगी थी, आज वही तमाम चेहरे अभागी बेटी की आत्मिक शांति के लिए नतमस्तक हैं। नगरोटा के साथ तमाम प्रदेश का निवासी नेहा के उस वीडियो को देखकर फफक रहा है, जिसमें उसने कहा कि हवा की तरह आऊंगी, तूफान की तरह चली जाऊंगी, में नेहा ने अपनी भावनाओं को यह कह कर व्यक्त किया है मानो अपनी जीवन यात्रा की कहानी स्वयं उसी ने लिखी हो और सबकुछ उसी की इच्छनुसार हो रहा हो, जो आज हर किसी को भावुक कर रहे हैं।

आप को बता दें कि सोमवार को तेज बारिश के बीच नगरोटा बगवां के चोर नाला में तेज बहाव में दस साल की यह मासूम बह गई थी।