Home » Others » थम नहीं रहा टूरिस्टों का हिमाचल प्रदेश में हुडदंग, अब मनाली में तलवारबाजी की घटना

थम नहीं रहा टूरिस्टों का हिमाचल प्रदेश में हुडदंग, अब मनाली में तलवारबाजी की घटना

पिछले दिनों हिमाचल प्रदेश में टूरिस्टों के स्थानीय निवासियों के साथ झगड़े बढ़ते ही जा रहे हैं। अब मंडी जिला में तलवारबाजी करने के बाद पर्यटन नगरी मनाली में भी पंजाब के पर्यटकों ने खूब हुड़दंग मचाया और तलवारबाजी की है।

मनाली में पर्यटकों ने ओवरटेक करने को लेकर हुई मामूली कहासुनी के बाद तलवारें निकाल लीं थी और स्थानीय लोगों से मारपीट की थी। घटना बुधवार देर रात की है। पुलिस ने मनाली निवासी 31 वर्षीय हरीश कुमार पुत्र देवी राम की शिकायत पर 4 पर्यटकों के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 148, 149, 323, 506 आईपीसी और 25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

दैनिक भास्कर के अनुसार मनाली निवासी हरीश कुमार ने पुलिस को अपनी शिकायत में बताया है कि वह मनाली से रांगडा जा रहा था। रास्ते में बीबीएमबी रेस्ट हाउस के पास कुछ युवकों ने एक कार नंबर पीबी-11-सीएफ-0123 की सफेद एक्सयूवी ओवरटेक करके सडक़ के बीचोंबीच खड़ी कर दी, जिससे ट्रैफिक जाम हो गया। लोगों ने उन युवकों से गाड़ी हटाने को कहा तो वे लडऩे लगे और 4 लोग तलवार लेकर कार से बाहर आकर मारपीट करने लगे।

इस मारपीट में युवकों और स्थानीय लोगों को चोटें आईं। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। वहीं पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिनकी पहचान 21 वर्षीय रविंदर पुत्र भगवान गांव सयाल, खदयाल तहसील सुनाम जिला संगरूर पंजाब, 28 वर्षीय दलबीर सिंह पुत्र हदीप सिंह गांव रतन गढ़ सिंधरा, खदयाल जिला संगरूर पंजाब, 24 वर्षीय अमनदीप सिंह पुत्र नरपे सिंह गांव धर्मगढ़ चन्ना, खदयाल जिला संगरूर पंजाब व 23 वर्षीय जसराज पुत्र शेखप्रीत सिंह ग्राम और पीओ खदयाल जिला संगरूर पंजाब के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।