Home » Others » जानें चंडीगढ़ में वैक्सीनेशन के प्रयासों की यूनियन हेल्थ मिनिस्टर मनसुख मांडविया से कैसे मिली तारीफ

जानें चंडीगढ़ में वैक्सीनेशन के प्रयासों की यूनियन हेल्थ मिनिस्टर मनसुख मांडविया से कैसे मिली तारीफ

सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ में कोई भी व्यक्ति बिना कोरोना वैक्सीन के न रहे इस बात को ध्यान में रखते हुए हेल्थ डिपार्टमेंट ने वैक्सीन मिशन को और तेज करते हुए डोर-टू-डोर कैंपेन शुरू किया है। जिसके चलते अब सीटीयू बसों में भी वैक्सीनेशन की जा रही है। इसके लिए यूनियन हेल्थ मिनिस्टर मनसुख मांडविया ने चंडीगढ़ हेल्थ डिपार्टमेंट के वक्सीनशन मिशन की तारीफ की है।

यूनियन हेल्थ मिनिस्टर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर चंडीगढ़ में बस में हो रहे वक्सीनेशन का एक वीडियो भी शेयर किया है।

इस वीडियो में हेल्थ वर्कर सीटीयू बस में लोगों का वॉक इन वैक्सीनेशन कर रहे हैं। मंत्री मनसुख मांडविया ने वीडियो शेयर करते हुए कहा कि चंडीगढ़ स्वास्थ्य विभाग द्वारा वैक्सीन लगाने के लिए सीटीयू बसों का उपयोग अत्यंत सराहनीय है। कोरोना के खिलाफ देश की लड़ाई में समर्पण भाव से काम कर रहे इन हेल्थ वर्कर पर मुझे गर्व है।

आप को बता दें कि डोर टू डोर कैंपेन के पहले दिन 8,119 लोगों को वैक्सीनेशन करवायी गय। बीते एक हफ्ते में रोजाना औसत 8,338 लोगों को वैक्सीनेशन किया गया। 18 से 44 साल की उम्र के 4,290 लोगों ने वैक्सीनेशन कराया। अब तक 6,54,762 लोग वैक्सीनेशन करा चुके हैं। 25,806 हेल्थ केयर वर्कर वैक्सीन की पहली डोज और 16,968 दूसरी डोज लगवा चुके हैं। इसी तरह 24,837 फ्रंटलाइन वर्कर वैक्सीन की पहली डोज और 18,237 दूसरी डोज लगवा चुके हैं।