Home » Others » खबरदार! चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस अब घर-घर आकर वसुलेगी चालान की अमाउंट

खबरदार! चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस अब घर-घर आकर वसुलेगी चालान की अमाउंट

यदि आपका ऑनलाईन चालान काटा गया है और आप ने अभी तक चालान की राशि को भरा नहींं हैं तो यह खबर अपकों ध्यान से पढऩी होगी। अब चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस चालान होने पर इसकी राशि जमा नहीं करने वालों के घर-घर जाकर वसूली करेगी।

यह वसूली ई-चालान मशीन के जरिये होगी यानि चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस चालान राशि के रूप में नगदी नहीं लेगी। बल्कि आपको डिजिटल पेमेंट करनी पडेगी।

आप को बता दें कि, चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस काफी लंबे समय से पेडिंग चालानों को निपटाने के लिए अब एक विशेष डोर टू डोर ड्राइव शुरू कर रही है। डोर टू डोर ड्राइव में चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस आपके घर के दरवाजे पर दस्तक देगी और ई चालान मशीन के माध्यम से भुगतान लेगी।

चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस की तरफ से इसके लिए बाइक पर सवार 2-2 सदस्यों की 2 टीमें बनाई गई हैं। सदस्य बॉडी वॉर्न कैमरों से लैस होंगे।

चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस की तरफ से ऑनलाईन के जरिए मार्च 2020 से लेकर 15 जून 2021 तक कुल एक लाख पांच हजार 794 टीवीआइएस चालान इश्यू किया गए हैं। जिसमें से अब तक मात्र 34 हजार 329 लोगों ने चालान राशि का भुगतान किया हैं।

जबकि, 71 हजार 465 लोगों ने चालान राशि जमा नहीं किया हैं। इसमें चंडीगढ़ के अलावा दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, जम्मू एंड कश्मीर सहित दूसरे राज्यों के रजिस्टर्ड वाहन के चालान बकाया हैं।