पंचकूला से मोरनी हिल्स की ओर जाने वाले रास्ते पर रविवार रात को एक तेंदुआ देखा गया हैं। जिससे आस पास के इलाके के लोग सहमे हुए हैं। बताया जा रहा है कि व्हीकल्स से गुजर रहे टूरिस्टों की नजर जैसे ही सडक़ किनारे बैठे तेंदुए पर पड़ी तो वह चौंक गए। कुछ समय के लिए गाड़ी रोक वही रुक गए।
करीब 15 से 20 मिनट तक तेंदुआ सडक़ किनारे बैठा रहा । हालांकि तेंदुए ने किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया। तभी मौके से गुजर रहे एक पुलिस अधिकारी ने तेंदुए का वीडियो बनाया। गाड़ी की तेज लाइट पड़ने पर कुछ देर बाद तेंदुआ जंगल की तरफ चला गया।
पंचकूला के मोरनी रोड़ पर दिखा तेंदुआ। मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी ने बनाई वीडियो। कार की तेज रोशनी पड़ने पर कुछ देर बाद तेंदुआ जंगल में चला गया। #Morni #Panchkula #Chandigarh pic.twitter.com/cfK9N3XnFE
— Panchkula Samachar (@pklsamachar) July 19, 2021
आप को बता दें कि मोरनी हिल्स मार्ग जंगल के बीचोंबीच है, जिससे जंगली जानवर अकसर सडक़ पर आ जाते हैं। मोरनी टी पॉइंट से आगे मोरनी रोड पर होटल रेडवुड के पास यह तेंदुआ देखा गया। पंचकूला पुलिस के अधिकारी देर रात मोरनी की तरफ किसी काम के सिलसिले से जा रहे थे। उन्हें की इसी दौरान सडक़ किनारे तेंदुआ बैठा दिखाई दिया था।
आप को यह भी बता दें कि मोरनी के जंगलों में तेंदुए अक्सर घूमते नजर आते हैं। यह नजारा किसी किसी को अपने कैमरे में कैद करने का मौका मिलता है। रात के समय में मोरनी जाना किसी खतरे से खाली नहीं है, क्योंकि कई जंगली जानवर रास्ते में घूमते हैं और किसी पर भी हमला कर सकते हैं।