ट्राईसिटी में चिपचिपाती गर्मी और उमस से बेहाल निवासियों के लिए आज सुबह से ही राहत मिलने लगी है। सोमवार की सुबह चंडीगढ़ समेत ट्राईसिटी में जोरदार बारिश शुरू हो चुकी है। करीब नौ बजे बारिश की बूंदों के बाद झमाझम बदरा बरसने लगे हैं। यह ट्राईसिटी निवासियों के लिए राहत की बारिश है। वहीं, कई जगह जलभराव की स्थिति भी बन गई है, जससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है। सेक्टर 17 के मटका चौक में व्हीकल्स का जाम लगा हुआ हैं हालांकि ट्रैफिक पुलिस कर्मी वहां मौजूद हैं।
वहीं मौसम विभाग की मानें तो आज शहर में पूरा दिन रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी, जिससे गर्मी से परेशान लोगों को राहत मिलेगी। सुबह बारिश के साथ चल रही ठंडी हवा ने मौसम का मिजाज ही बदल दिया है।
इससे पहले शनिवार और रविवार को भी शहर में बादल छाए रहे लेकिन बारिश नहीं हुई, जिससे उमस और गर्मी से लोग बेहाल दिखे। खबर लिखे जाने तक शहर का तापमान 25 डिग्री सेल्सियस है और बारिश जारी है। बापू धाम और बुड़ैल के घरों में पानी घुसने के खबरे मिल रही है।
आज सुबह की बारिश के असर से तापमान पर भी गिरावट देखने को मिली । सुबह ही अन्य दिनों के मुकाबले तापमान 3 से 4 डिग्री कम हुआ है। वहीं, पहाड़ी क्षेत्रों में रात से ही बारिश का दौर जारी है। रविवार रात से हो रही बारिश अभी भी जारी है। मौसम विभाग ने पहाड़ी इलाकों में ऑरेंट अलर्ट घोषित किया है।