मानसून की सक्रियता से सोमवार सुबह पूरे ट्राइसिटी में झमाझम बारिश हुई। लेकिन उसके बाद सडकों पर पानी रूकने से ज्यादा परेशानी हुई थी। मंगलवार को भी सेक्टर 22, 35, 39 की तरफ हल्की बारिश शुरू हुई थी। खबर लिखे जाने तक बारिश बंद थी लेकिन अब तापमान में करीब 6 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। जगह-जगह जलभराव हुआ था। इससे लोगों को थोड़ी-बहुत परेशानी का भी सामना करना पड़ा।
मौसम विभाग का कहना है कि मंगलवार को भी बारिश के आसार बन रहे हैं। चंडीगढ़ सहित पंजाब व हरियाणा के कुछ इलाकों में भारी बारिश दर्ज की जा सकती है।
बापू धाम में बारिश से लबा लब भरी सड़क
हल्लोमाजरा में बारिश से भरी गली
इंडस्ट्री एरिया में रेलवे ब्रिज के नीचे बारिश का पानी इतना भर गया कि वहां से किसी को भी गुजरना मुश्किल हो गया।
सोमवार को चंडीगढ़ में 18.6 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई, जबकि एयरपोर्ट इलाके में 55 एमएम हुई। बारिश से अधिकतम तापमान 27.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से छह डिग्री कम रहा। 19 मई के बाद सोमवार को सबसे कम तापमान रिकॉर्ड किया गया है। 19 मई को 27.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया था। उसके बाद तापमान में बढ़ा हुआ रिकॉर्ड किया जा रहा था। मानसून सक्रिय होने के बाद यह दूसरी बारिश है, जब बरसात ने दहाई का आंकड़ा पार किया हो। मौसम विभाग का कहना है कि 24 जुलाई के बाद फिर से मानसून के सक्रिय होने की संभावना है।