पंचकूला में सोमवार से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। जिस कारन सड़को पर पानी खड़ा होना शुरू हो गया है। मंगलवार को भी बारिश होती रही। जिस कारन शहर के इंडस्ट्रियल एरिया फेज-II के हालत बदहाल हो गए। हर जगह पानी भर गया और लोगो को बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। इंडस्ट्रियल एरिया के ही एक उद्योगपति ने ट्वीट कर लिखा की हर बार बारिशों में ऐसा हे हाल होता है। उनका कहना है कि वह कई बार एमसी से भी गुहार लगा चुके है लेकिन कोई सुनवाई नहीं है करता। हमें इसी तरह दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
बारिश में बदहाल हुए पंचकूला इंडस्ट्रियल एरिया के हालत#Panchkula @SwachhPanchkula @DC_PANCHKULA
PC: @AnkurM328 pic.twitter.com/iWk4ftow32— Panchkula Samachar (@pklsamachar) July 20, 2021
इंडस्ट्रियल एरिया में जरा सी बारिश के बाद हालत ऐसे हो जाते है मानो छोटा स्विमिंग पूल बन गया हो। लोगो का कहना है कि प्रशासन द्वारा ना तो कभी रोड गली कि सफयई करवाई जाती है और न ही सीवरेज की।