पंचकूला के गंदगी चारों ओर पसरी पड़ी हैं। सफाई व्यवस्था का इतना बुरा हाल पहला कभी नहीं देखा गया था। ऐसा लगता है कि यहां सफाई करवाए काफी टाइम हो गया है। तकरीबन हर सेक्टर में गंदगी के ढ़ेर मुंह चिढ़ाकर बोलते हैं। आवारा जानवर भी कुडे के ढेरों में आराम से मुंह मारते आपकों दिखाइ देगें। सेक्टर-12ए में लोगों के लिए घरों के पास रखे डस्टबिन मुसीबत का कारण बन गए है। बरसात के सीजन में तो अब घरों के अंदर तक बदबू आने से सांस लेना भी मुश्किल हो रहा हैं।
Sector 12a Panchkula near dispensary pic.twitter.com/wORRcl02TH
— tej behl (@tejbehl) July 19, 2021
यहां के तेज बहल ने बताया कि सेक्टर-12ए में नगर निगम ने जहां डस्टबिन रखे है, वही इतनी गंदगी पसरी हुई है कि पास से निकलना भी मुश्किल हो जाता हैं। जहां निगम ने डस्टबिन रखे हैं, वहीं पर काफी ज्यादा कूड़े का ढेर लगे हुए हैं और उन में अवारा जानवर मुंह मार कर बिखेर रहें हैं। उन्होनें बताया कि लोगों ने कई बार निगम अधिकारियों को शिकायत भी दी, लेकिन उसके बाद भी कोई कार्रवाई होती नहीं दिखाई दे रही। हालांकि लोगों की शिकायत के बाद एक या दो दिन तक जरूर सफाई होती है। लेकिन उसके बाद फिर से गंदगी के ढ़ेर लगने शुरू हो जाते हैं।
Municipal corporation panchkula pic.twitter.com/PLrrMHMAYw
— Sameer Malhotra (@SameerM44009120) July 19, 2021
वहीं पंचकूला के ही समीर मलहोत्रा ने अवारा जानवरों का सडक़ों पर घुमते हुए वीडियों बनाकर बताया कि सडक़ों पर लावारिस पशु घूमते रहते हैं। इन लावारिस पशुओं के कारण सडक़ पर हादसे होने के पूरे चांस बने रहते हैं। उन्होंने वीडियों बनाकर एमसी पंचकूला को भी टैग किया हैं।
@SwachhPanchkula @pklsamachar @WeArePanchkula @nagarkoti https://t.co/PTo1fVzI2q
— Dhwaj 🙏 (@guptamitej) July 9, 2021
वहीं अमितेज गुप्ता ने भी सेक्टर-6 में टोपरी पार्क में डस्टबिन के बाहर बिखरे कुडे को देख कर चिंता जताई हैं उन्होंने ने भी एमएलए ज्ञान चंद गुप्ता को फोटो टैग किए हैं।
@SwachhPanchkula sawachh bharat @pklsamachar @SwachhPanchkula Near Petrol Pump sec 20 Panchkula pic.twitter.com/tydwSPB0Qj
— Amit Rana (@AmitRana307) July 18, 2021
अमित राणा ने भी सेक्टर 20 के पेट्रोल पंप के पास कचरे के ढेर के कारण आसपास के घरों में बदबू फैल जाती है। जब भी बरसात होती है तो उसके बाद कई दिनों तक बदबू के कारण लोगों को परेशान होना पड़ता है। बरसात से डस्टबिन के आसपास पूरी सडक़ पर पानी भर जाता है।