Home » Videos » पंचकूला में टॉवर लगाने के नाम पर जालसाज गैंग गिरफ्तार, 30 लाख की थी ठगी

पंचकूला में टॉवर लगाने के नाम पर जालसाज गैंग गिरफ्तार, 30 लाख की थी ठगी

पंचकूला में एयरटेल टावर लगवाने के नाम पर सत्ताइस लाख रुपये की धोखाधड़ी के मामले में पुलिस को कामयाबी हासिल हुई है। पुलिस ने सचिन शर्मा वासी मोहन गार्डन एनक्लेव दिल्ली के रूप में आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी को मंगलवार को जिला अदालत में पेश किया गया है। अदालत ने आरोपी को न्यायिक हिरासत मेें भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता राजेंद्र सिंह यादव वासी एचएमटी पिंजौर ने 10 मई 2018 को पुलिस उपायुक्त कार्यालय में शिकायत दी थी कि उनसे एयरटेल टावर लगवाने के नाम पर 27,82,944 रुपये ठगे गए हैं। इसमें राजेंद्र सिंह यादव ने आरोपी अमित शर्मा, अविनाश अग्निहोत्री, खुराना, अजय अग्रवाल, मोहन सिंह, वरुण सक्सेना, मोहन सिंह, रणजीत सिंह रंधावा पर धोखाधड़ी के आरोप लगाए थे।

शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि मई 2018 में उन्हें कॉल करके आरोपियों ने 4जी का टॉवर लगाने के लिए खाली जगह की मांग की थी। इस पर राजेंद्र सिंह यादव के पास खाली जगह थी। उन्होंने उसे जमीन मुहैया करवा दी। शिकायतकर्ता से आरोपियों ने उसके क्षेत्र का पिनकोड पूछकर कहा था कि आपके एरिया में टॉवर लगाया जा सकता है।

आरोपियों ने उसे सात लाख रुपये और तीस हजार रुपये प्रतिमाह की अग्रिम सुरक्षा किराए के रूप में देने की बात भी कही थी। इसके अलावा टावर की सुरक्षा के लिए गार्ड के रूप में दो लोगों को प्रति व्यक्ति नौ हजार रुपये देने का आश्वासन दिया।

उन्होंने यह भी बताया कि एयरटेल कंपनी अपना एक टावर इंस्टॉल करेगी और इसमें कोई एजेंट शामिल नहीं होगा। कुछ दिन बाद टॉवर के रजिस्टे्रशन के लिए 30 हजार रुपये की एकबीमा पॉलिसी की आवश्यकता बताई, जिसे 30 दिन में वापस हो जाएगी।