अगर आपको चंडीगढ़ से दिल्ली, कुल्लू, धर्मशाला, अहमदाबाद, मुंबई, चेन्नई, गोवा, कोलकाता, पुणे, बेंगलुरु, लखनऊ, श्रीनगर, हैदराबाद और जयपुर शहरों में यात्रा करनी हैं और अब तक रेलवे का टिकट नहीं मिल रहा हैं तो आप को परेशान होने की जरूरत नहीं हैं।
टाइम्स ऑफ़ इंडिया की न्यूज़ के मुताबिक अब आप जल्द ही चंडीगढ़ एयरपोर्ट से इन शहरों के लिए डोमेस्टिक फ्लाइट्स के जरिए से ट्रेवल कर सकते हैं। आप को यह भी बता दें कि कोविड-19 के चलते चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर ट्रेवलर्स की आवाजाई कम हो जाने से फ्लाइट्स को कुछ समय के लिए डोमेस्टिक फ्लाइट्स को बंद कर दिया गया था लेकिन अब कोविड-19 के घटते केस और ट्रेवलर्स की बढ़ती तादाद को देखते हुए फिर से फ्लाइट्स को शुरू की दिया गया हैं।
चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर अजय भारद्वाज ने बताया कि अब चंडीगढ़ से अब चंडीगढ़ में एक दिन में कुल 26 डोमेस्टिक फ्लाइट्स आ और जा सकती हैं। उन्होंने कहा कि यहां हर रोज 5,000 यात्रियों की चहलकमी से डोमेस्टिक फ्लाइट्स शुरू करने का सुधार हुआ है।
उन्होनें बताया कि कई फ्लाइट्स के फिर से शुरू होने के साथ चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यात्रियों की भीड़ और फ्लाइट्स कनेक्टिविटी सामान्य हो गई है। उनमें से एक इंडिगो की जयपुर फ्लाइट थी। जल्द ही चंडीगढ़ से अन्य स्टेशनों को फिर से फ्लाइट्स आने जाने लगेगी। जयपुर से चंडीगढ़ की फ्लाइट्स हफ्ते के सातों दिन उड़ान भरेगी। जयपुर से शाम को 5.25 पर उड़ान भरेगी और चंडीगढ़ में शाम को 7 बजे उतरेगी। वहीं चंडीगढ़ से शाम को 7.20 मिनट पर चलेगी और जयपुर में रात को 8.55 बजे उतरेगी।
वहीं बैंगलुरू को 22 जुलाई से फ्लाइट्स शुरू करने की योजना बना ली गई है।