पंचकूला के ओल्ड एज और रिटायर्ड लोगों को धार्मिक यात्रा करने वालों की राहत की खबर है। कोरोना के केस कम होने के बाद अमरनाथ अग्रवाल धार्मिक स्थल यात्रा आयोजन समिति की एक बैठक चेयरमैन और पंचकूला के मेयर कुलभूषण गोयल की अध्यक्षता में हुई। जिसमें फैसला लिया गया है कि 7 अगस्त को फिर से धार्मिक स्थलों की यात्रा शुरू करवाई जाएगी।
लेकिन धार्मिक यात्रा के लिए सभी को वैक्सीनेशन जरूरी बताई गई है। मेयर कुलभूषण गोयल ने बताया कि 7 अगस्त को वृंदावन यात्रा से आगाज किया जाएगा।
इसके बाद 14 अगस्त को हरिद्वार, 21 अगस्त को शाकुंभरी देवी, आदि बद्री एवं केदार, 28 और 29 अगस्त को अग्रोहा एवं सालासर धाम के लिए धार्मिक यात्रा करवाई जाएगी।
यह यात्रा एनएएन ग्रुप की तरफ से निशुल्क करवाई जाती है। कुलभूषण गोयल ने बताया कि रिटायर्ड और ओल्ड एज के लिए शुरू की गई धार्मिक यात्रा कोरोना के कारण मार्च 2020 में बंद करनी पड़ी थी।
लेकिन मार्च 2020 को यात्रा के 21 माह पूरे हो गये। 110 से अधिक धार्मिक यात्रा में तीन हजार से अधिक लोगों को विभिन्न धार्मिक स्थलों के दर्शन करवाए गए हैं।
मेयर कुलभूषण गोयल ने बताया कि बुजुर्गों को बस शनिवार को लेकर जाती है। दर्शन करवाने के बाद रविवार को छोड़ देती है। लोग श्री माता मनसा देवी गोधाम पंचकूला में आकर भी बुकिंग करवा सकते हैं।