सोमवार की सुबह करीब 9.30 बजे चंडीगढ़ सेक्टर-17 के जनरल पोस्ट ऑफिस में बम मिलने की सूचना पर पुलिस ने मॉकड्रिल की। इस दौरान सूचना मिलते ही पुलिस के बम डिस्पोजल स्क्वायड सहित पुलिस टीमें जनरल पोस्ट ऑफिस में पहुंच गई। जिसे देख कर लोग घबरा गए।
ऑफिस के बाहर पुलिस ने चारों तरफ से घेराबंदी कर अंदर तलाशी लेने के लिए बम डिटेक्शन टीम के सदस्यों को भेजा गया। तलाशी के दौरान सारे इम्पॉलाईज़ को बाहर निकाला गया। पुलिस की कार्रवाई को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई। सेक्टर-17 में सरकारी व प्राईवेट कई ऑफिस मौजूद हैं।
मॉक ड्रिल
बताया जा रहा है कि यह मॉकड्रिल 15 अगस्त को लेकर सुरक्षा के लिहाज से की गई हैं। खबर लिखें जाने तक पुलिस की कारवाई जारी थी। पोस्ट ऑफिस के बाहर सारे इम्पॉलाईज़ बाहर से कारवाई देख रहे थे। पुलिस के सायरन के साथ गाडिय़ां, एम्बुलेंस और फायरब्रिगेड की गाडिय़ां मौके पर आवाजाई कर रही थी। करीब साढ़े दस बजे तक पुलिस की टीम जांच करने के बाद वापिस चली गयी।
आम दिनों में ट्रैफिक पुलिस नदारद
इससे बड़ी बात है कि आम दिनों में यहां ट्रैफिक पुलिस का एक भी कर्मचारी मौके पर मौजूद नहीं होता है । पार्किंग में लोग अकसर सडक़ों के दोनों तरफ गाडियां पार्क करके चले जाते है जबकि आज ट्रैफिक पुलिस के साथ कई टो व्हीकल भी मौजूद थे।