रविवार को हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में हुई लैंड स्लाईडिंग में राजस्थान के रहने वाले चार टूरिस्ट की मौत हो गई। इनमें एक डॉक्टर दीपा शर्मा (34) भी शामिल थी जो जयपुर के शांति नगर की रहने वाली थी। वह पेशे से आयुर्वेदिक चिकित्सक थी। वह घर पर ही क्लिनिक चलाती थी। इस घर में दीपा और उनकी मां ही रहती है। पहली बार एक टैम्पों ट्रेवलर से हिमाचल प्रदेश में पहाडों को देखने आई थी।
आपको बता दें कि डॉ. दीपा शर्मा ने हादसे के कुछ घंटे पहले ही घटनास्थल के आसपास काफी फोटोग्राफी की थी। इनमें कुछ फोटो अपने ट्वीटर अकाउंट पर पोस्ट की। इनमें एक ट्वीट में अपने फोटो के साथ लिखा कि प्रकृति मां के बिना जीवन कुछ भी नहीं है। इसके कुछ घंटों बाद डॉ. दीपा शर्मा प्रकृति की गोद में ही समा गईं।
Standing at the last point of India where civilians are allowed. Beyond this point around 80 kms ahead we have border with Tibet whom china has occupied illegally. pic.twitter.com/lQX6Ma41mG
— Dr.Deepa Sharma (@deepadoc) July 25, 2021
24 जुलाई को हादसे के कुछ घंटे पहले ही दीपा ने उसी ब्रिज के सामने फोटो खींचे थे, जो कि लैंड स्लाइडिंग की वजह से टूटकर ढह गया हादसे के कुछ घंटे पहले ही दीपा ने उसी ब्रिज के सामने फोटो खींचे थे, जो कि लैंड स्लाइडिंग की वजह से टूटकर ढह गया
Life is nothing without mother nature. ❤️ pic.twitter.com/5URLVYJ6oJ
— Dr.Deepa Sharma (@deepadoc) July 24, 2021
दीपा ने साल 2013 में कौन बनेगा करोड़पति सीजन 7 में हिस्सा लिया था। जिसमें दीपा ने 6.40 लाख रुपए की रकम भी जीतीं थी। वह पंचकर्म विशेषज्ञ थी। जानकारी मिली है कि दीपा शर्मा के पिता रामभरोसी शर्मा मूल रुप से करौली के रहने वाले है। मां छोटी बेटी के पास बैंगलुरू गई हुई है
डॉ. दीपा के हिमाचल ट्यूर से पहले ही उनकी मां छोटी बेटी के पास चली गई थी। रविवार शाम को हिमाचल प्रदेश पुलिस से उनके परिवार को हादसे की जानकारी मिली। वहीं, मीडिया में खबरें आने के बाद दीपा के पड़ोसियों और रिश्तेदारों को हादसे में उनकी मौत का पता चला तो सदमा लगा।
पीएम की घोषणा….
पीएम मोदी ने ऐलान किया है कि हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में हुए हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी । वहीँ जयराम ठाकुर ने कहा कि किन्नौर में भूस्खलन के दुख हादसे में 9 लोगों की मृत्यु हुई है और 3 लोग घायल हुए हैं। मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये दिए जाएंगे और घायलों के इलाज़ के लिए हर तरह की संभव मदद की जाएगी । आपको बता दे कि रविवार को हादसे में मरने वालों में 4 राजस्थान के, 2 छत्तीसगढ़ के और एक-एक महाराष्ट्र और वेस्ट दिल्ली के थे। एक मृतक के राज्य या शहर का पता नहीं चल पाया है।
रविवार को हादसे का वीडियो देखें ….
View this post on Instagram