ट्राइसिटी में मंगलवार देर रात एक बजे से झमाझम बारिश शुरू हो चुकी है जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है। अभी भी चंडीगढ़ समेत पंचकूला और मोहाली में बारिश का दौर जारी है। वहीं बारिश से सडक़ों पर जलभराव हो गया। मौसम विभाग के मुताबिक वीरवार को शहर में बारिश के आसार हैं।
मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे में भारी बारिश के संकेत दिए हैं। चंडीगढ़ सहित पंजाब व हरियाणा के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है। अगले दो दिन के लिए इन राज्यों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
इस दौरान लोगों को अलर्ट रहने की आवश्यकता है। इससे लोगों को उमस व गर्मी से राहत मिलने के आसार हैं। मंगलवार को ट्राइसिटी में दिन भर उमस के साथ पूरे दिन बादल छाए रहे। कुछ जगहों पर हल्की बूंदाबांदी भी हुई थी लेकिन हवा में नमी का स्तर ज्यादा बना रहा। अधिकतम स्तर 82 फीसदी रिकॉर्ड हुआ, जबकि न्यूनतम स्तर 76 फीसदी रहा।
चंडीगढ़ के खुड्डा लाहौरा में पटियाला की राव उफान पर बह रही है। जिससे आस पास घरों में पानी घुस गया है।
बरसात में मनीमाजरा से कुछ तस्वीरें आई हैं। जिससे आस पास घरों में पानी घुस गया है।
वहीं मोहाली के जीरकपुर में कई जगह पानी जमा हो गया है। वाहन पानी में तैरते नजर आ रहे हैं। रैजींडेशियल एरिया में जलभराव हुआ है।