Home » Others » चंडीगढ़ से लापता युवक का शव मुल्लांपुर के तालाब से मिला, मर्डर की आंशका

चंडीगढ़ से लापता युवक का शव मुल्लांपुर के तालाब से मिला, मर्डर की आंशका

चंडीगढ़ के सेक्टर-38 में रहने वाला युवक का शव मंगलवार दोपहर मुल्लांपुर स्थित तोगा के एक तालाब में मिला है। जो बीते छह दिन पहले से लापता बताया जा रहा था। उस अब दूसरे दिन आज बुधवार को मौके पर दोबारा से जांच करने चंडीगढ़ सेक्टर-39 थाना पुलिस की टीम पहुंची है। मृतक 21 वर्षीय लक्की के परिवार वालों ने हत्या की आशंका जताई है।

अब मामले में सेक्टर-39 थाना पुलिस के साथ मोहाली जिले के मुल्लांपुर थाना पुलिस भी जांच करने में जुट गई है। आप को बता दें कि दैनिक जागरण की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस की पड़ताल के दौरान युवक की बाइक सारंगपुर एरिया में बरामद हुई थी। लक्की नगर निगम में कांट्रैक्ट पर तैनात था। सेक्टर-39 थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 22 जुलाई को लक्की बाइक लेकर घर से निकला था।

जब वह घर नहीं पहुंचा तो परिवार वालों ने अपने स्तर पर तलाश करने के बाद पुलिस को उसके लापता होने की शिकायत दी। पुलिस ने युवक के लापता होने का मामला दर्ज तलाश शुरू की थी।

मंगलवार दोपहर मुल्लांपुर थाना पुलिस को लक्की का शव तोगा गांव के एक तालाब में मिला था। युवक के शव मिलने पर पहुंची पुलिस ने जानकारी दी थी। मृतक के शरीर पर चोट के निशान नहीं है, हालांकि पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत होने की वजह बताने का बयान दे रही है।

मंगलवार को बेटे के मृत मिलने की सूचना पर कोहराम मच गया। वहीं, परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया कि उनके बेटे की हत्या की गई है। आरोपितों ने लक्की की बाइक को सारंगपुर एरिया में छोडऩे के बाद शव को तोगा के तालाब में फेंक दिया।

सूत्रों के अनुसार पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया है कि लक्की को नशे की भी लत थी। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी। मुल्लांपुर थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के असल कारणों का पता चला पाएगा।