पंचकूला के सीबीएसई 12वीं में ऑल इंडिया टॉपर बने पंचकूला के हितेश्वर शर्मा ने शुक्रवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल से उनके आवास पर मुलाकात की थी। इस अवसर पर सीएम मनोहर लाल ने एक लाख रुपये प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया में बताया है कि :-
मुख्यमंत्री श्री @mlkhattar ने सीबीएसई बोर्ड की 12वीं की परीक्षाओं में 500 में से 499 अंक प्राप्त कर प्रदेश का नाम रोशन करने पर ऑल इंडिया टॉपर व हरियाणा के बेटे हितेश्वर शर्मा को ₹1 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की है।
— CMO Haryana (@cmohry) July 31, 2021
बता दें कि हितेश्वर ने 500 में 499 अंक प्राप्त किए हैं। मुख्यमंत्री को जब हितेश्वर की इस अनूठी उपलब्धि का पता चला तो उन्होंने हितेश्वर को अपने आवास पर बुलाया था। मुख्यमंत्री ने हितेश्वर को बधाई देते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी।
आपको बता दें कि हितेश्वर शर्मा ने आर्टस संकाय में 99.8 प्रतिशत अंक हासिल कर पूरे देश में प्रथम स्थान हासिल किया है।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल से आशीर्वाद पाकर हितेश्वर से जब उनके भविष्य की योजना के बारे में पूछा गया तो उसने बताया कि वह आईएएस अधिकारी बनकर देश सेवा करना चाहता है।