Home » Education » पंजाब में आज से स्कूल खुले, सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में पढ़ाई शुरू

पंजाब में आज से स्कूल खुले, सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में पढ़ाई शुरू

पंजाब में आज से सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूल खुल रहे हैं। लंबे समय के बाद स्कूल पहुंचे बच्चों के चेहरे पर दोस्तों और टीचर्स से मिलने की खुशी साफ झलक रही थी। पंजाब के एजुकेशन मिनीस्टर विजय इंदर सिंगला ने बताया कि स्कूल में सिर्फ वही टीचर व अन्य स्टाफ प्रवेश कर पाएंगे, जिन्होंने वैक्सीनेशन की दोनों डोज़ लगा ली हैं।

उन्होंने बताया कि स्कूलों में प्री-प्राइमरी से लेकर सीनियर सेकेंडरी तक की सभी कक्षाएं पहले की तरह ही चलाई जाएंगी। स्कूल का समय सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक होगा और माता-पिता को अपने बच्चों को स्कूल भेजने से पहले अपनी लिखित सहमति देनी होगी।

विजय इंदर सिंगला ने अमर उजाला को बताया कि महामारी के दौरान टीचर्स केवल ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से स्टूडैंट्स के संपर्क में थे, लेकिन स्कूलों को फिर से खोलना स्टूडैंट्स की शिक्षा के उचित मूल्यांकन में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

उन्होंने कहा कि स्टूडैंट्स के मूल्यांकन के बाद शिक्षक उन विषयों पर अधिक ध्यान केंद्रित कर सकेंगे, जिन पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता होगी। उन्होंने कहा कि फिर से खुलने से स्कूलों और शिक्षकों को व्यावहारिक विषयों के बेहतर शिक्षण के लिए व्यावहारिक कक्षाएं प्रदान करने का अवसर मिलेगा।

सिंगला ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों और स्कूल प्रशासकों को स्कूल के आसपास और कक्षाओं में उचित साफ-सफाई सुनिश्चित करने और केंद्र व पंजाब सरकार की ओर से जारी कोविड-19 के दिशा-निर्देशों को सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए थे। उन्होंने कहा कि इस संबंध में सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को विस्तृत दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं, जो सभी स्कूलों को भी भेज दिए हैं।