पंजाब में आज से सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूल खुल रहे हैं। लंबे समय के बाद स्कूल पहुंचे बच्चों के चेहरे पर दोस्तों और टीचर्स से मिलने की खुशी साफ झलक रही थी। पंजाब के एजुकेशन मिनीस्टर विजय इंदर सिंगला ने बताया कि स्कूल में सिर्फ वही टीचर व अन्य स्टाफ प्रवेश कर पाएंगे, जिन्होंने वैक्सीनेशन की दोनों डोज़ लगा ली हैं।
उन्होंने बताया कि स्कूलों में प्री-प्राइमरी से लेकर सीनियर सेकेंडरी तक की सभी कक्षाएं पहले की तरह ही चलाई जाएंगी। स्कूल का समय सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक होगा और माता-पिता को अपने बच्चों को स्कूल भेजने से पहले अपनी लिखित सहमति देनी होगी।
Schools open in Punjab after over a year, with relaxations in #COVID19 restrictions. Visuals from Govt Girls’ Senior Secondary School in Amritsar.
Principal Mandeep Kaur says, “The school has reopened for students of all classes now. Arrangements for sanitisation have been made” pic.twitter.com/bbhm2yggkS
— ANI (@ANI) August 2, 2021
विजय इंदर सिंगला ने अमर उजाला को बताया कि महामारी के दौरान टीचर्स केवल ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से स्टूडैंट्स के संपर्क में थे, लेकिन स्कूलों को फिर से खोलना स्टूडैंट्स की शिक्षा के उचित मूल्यांकन में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
उन्होंने कहा कि स्टूडैंट्स के मूल्यांकन के बाद शिक्षक उन विषयों पर अधिक ध्यान केंद्रित कर सकेंगे, जिन पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता होगी। उन्होंने कहा कि फिर से खुलने से स्कूलों और शिक्षकों को व्यावहारिक विषयों के बेहतर शिक्षण के लिए व्यावहारिक कक्षाएं प्रदान करने का अवसर मिलेगा।
सिंगला ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों और स्कूल प्रशासकों को स्कूल के आसपास और कक्षाओं में उचित साफ-सफाई सुनिश्चित करने और केंद्र व पंजाब सरकार की ओर से जारी कोविड-19 के दिशा-निर्देशों को सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए थे। उन्होंने कहा कि इस संबंध में सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को विस्तृत दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं, जो सभी स्कूलों को भी भेज दिए हैं।