Home » Videos » अढ़ाई साल की उम्र में समायरा चौधरी ने इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड में नाम किया दर्ज

अढ़ाई साल की उम्र में समायरा चौधरी ने इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड में नाम किया दर्ज

पंचकूला की अढ़ाई साल की समायरा चौधरी ने अपनी तेज याददाश्त और चीजों को तेजी से सीखने में नया रिकार्ड कायम किया है जिसके लिए उसका नाम इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड में नाम दर्ज किया गया है।


समायरा के पिता नीरज चौधरी ने बताया कि हमें अपनी बेटी की कैचिंग पावर स्किल के बारें में शुरू से ही पता लग गया था। वह तेजी से सभी चीजों को आसानी से याद कर लेती थी।

 

उन्होंने अपनी पत्नी कुलविंदर कौर को समायरा की उपलब्धि का श्रेय दिया है। कुलविंदर कौर ने बताया कि सवा साल में ही समायरा अपने पिता के लैपटॉप से अंग्रेजी एल्फावेट को पहचान कर टाईप कर देती थी। समायरा को 10 पॉइम्स, 11 कलर्स, 18 व्हीकल्स, 14 वर्ड्स, 20 एनिमल्स, 188 वैजिटेवल्स , 10 शेप और 1 से लेकर 30 तक काउंटिंग याद है।