Home » Videos » पंचकूला में बना फ्लड कंट्रोल रूम, इस नंबर पर करें अपनी शिकायत

पंचकूला में बना फ्लड कंट्रोल रूम, इस नंबर पर करें अपनी शिकायत

पंचकूला में बरसात के दिनों में जगह जगह जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए म्युनिसिपल कमिश्रर धर्मवीर सिंह ने फ्लड कंट्रोल रूम बनाकर हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं।

अब पंचकूला निवासी जलभराव की हालत में अपनी शिकायत 0172-2583695 नंबर पर कर सकते हैं। कमिश्रर धर्मवीर सिंह ने बताया कि यदि 0172-2583695 नंबर बिजी मिलता है तो शिकायकर्ता टोल फ्री नंबर 18001802013 पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता हैं।

मीडिया से बात करते हुए कमिश्रर ने बताया कि 30 जुलाई से 2 अगस्त तक शहर भर की कुल 78 शिकायतें मिली थी। जिसमें दूसरी अन्य शिकायतें जैसे स्ट्रीट लाइट का बंद होना, पेड़ों की कटाई इत्यादि भी शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि रोजाना 3 से 4 कॉल तो बारिश के कारण जलभराव की मिल रहीं हैं। पंचकूला का कंट्रोल रूम 24 घंटे काम करेगा। कंट्रोल रूम में शिकायत मिलने पर संबंधित एरिया के जेई, सीएसआई ब्रांच तक पहुंचाया जाता है और फिर निपटारा किया जाता है।

उन्होंने बताया कि सेक्टर 9, 10, 19 में कई ऐसे प्वाइंट हैं जहां बारिश का पानी भर जाता है।